संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा में शामिल हुये समाजसेवी पंडित "सत्यपाल शर्मा"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गजियाबाद ) पूर्व विधानसभा प्रतियाशी एवं समाजसेवी नेता पंडित "सत्यपाल शर्मा" ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। गजियाबाद के राहुल विहार स्थित "आर्य भट्ट इंटरनेशनल स्कूल" में  पंडित सत्यपाल शर्मा ने अपने दल बल सही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राज्यमंत्री मंत्री अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष सुशील शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में कार्य सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सत्यपाल शर्मा ने आये अथितियों फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बता दे पंडित सत्यपाल शर्मा "आर्य भट्ट इंटरनेशनल स्कूल" के संस्थापक होने के साथ साथ एक समाजसेवी के रूप में भी कार्य करते आये है इन्होंने मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

आर्य समाज राज नगर का 37वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गाजियाबाद ) आर्य समाज राज नगर के चार दिवसीय 37वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ऋग्वेदीय यज्ञ के साथ-साथ वेद सम्मेलन,आर्य महिला सम्मेलन,अध्यात्मिक सम्मेलन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन आदि विषयों पर आर्य जगत के विद्वानों एवं भजनोपदेशकों ने अपने उत्तम विचार समाज के समक्ष रखे।यज्ञ के ब्रह्मा डॉक्टर शिवदत्त पाण्डेय जी ने यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत अपने उद्बोधन में लोगों को बताया कि जो लोग विद्वान,धर्मात्मा,सज्जनों के साथ मिलकर यज्ञ आदि उत्तम कर्म करते हैं वह दुखों से, दुर्गुणों से,दुर्व्यसनों से बचे रहते हैं और सुख की प्राप्ति करते हैं।उन्होंने बताया कि अच्छे व्यक्तियों को पुरस्कार एवं बुरे व्यक्तियों को तिरस्कार करने की आवश्यकता आज समाज को है। जिससे कि अच्छे लोग उत्साहित होकर अच्छे कार्यों में लगे रहें और बुरे लोग हतोत्साहित होकर बुरे कार्यों से दूर हो सके।उन्होंने समाज से आह्वान किया कि मातृभूमि, मातृभाषा एवं मातृ संस्कृति की रक्षा का संकल्प हर व्यक्ति को लेना चाहिए।जिससे कि राष्ट्र की रक्षा हो सके और एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना हो। हरिय

विधायक अभय वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदशर्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अभय वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर जन-जागरण अभियान एवं मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया नमो अभियान के तहत शकरपुर वॉर्ड में लोकप्रिय विधायक अभय वर्मा के नेतृत्व में नई आबकारी नीति को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया गया। पूर्व मण्डल महामंत्री व समाजसेवी विक्रम सिंह (दूधवाला) के संयोजन में जन-जागरण अभियान चलाया गया। अभियान मास्टर ब्लॉक स्थित विधायक कैम्प कार्यालय से शुरू होकर डी-ब्लॉक, सुन्दर ब्लॉक, बी-ब्लॉक, जी व एच ब्लॉक, गणेश नगर-2, WA-ब्लॉक, कृष्णा मंदिर मुख्य रोड़ से होकर शकरपुर मार्केट संजय पार्क पर समाप्त हुआ। जन-जागरण अभियान लगभग पांच किमी. तक चला। इस दौरान विधायक अभय वर्मा के सम्बोधन में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। जन-जागरण अभियान में विधायक अभय वर्मा ने कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा के क्षेत्रवासी शराब पीने की आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने से नाराज तो हैं ही साथ में ह

लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में आठ स्थानों पर तालाब बनाकर होगी छठ पूजा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा यमुना किनारे छठ पूजा आयोजित न करने का आदेश दिया गया है जिससे लक्ष्मी नगर क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि लगभग 2.5 किमी. में यमुना घाट स्थित है जहां छठ पूजा करने की मनाही प्रशासन ने कर दी है। छठ महापर्व पूजा के प्रति लोगों की आस्था को मद्देनजर रखते हुए लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा ने डीएम व एसडीएम के साथ बैठक की और त्वरित कार्रवाई हेतु 1 नवम्बर को ही पत्र लिखकर लक्ष्मी नगर क्षेत्र के आठ स्थानों पर कृत्रिम घाट बनाने की मांग की। विधायक द्वारा लिखित पत्र के आलोक में पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी सुश्री सोनिका सिंह ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र में आठ स्थानों की मंजूरी प्रदान कर घाट बनाने के आदेश जारी किए जिसे अब लगभग तैयार कर लिया गया है। जिन आठ छठ घाट को मंजूरी मिली है उनमें (1) डीडीए पार्क, बैंक एंक्लेव (2) डीडीए रामलीला ग्राउण्ड, स्कूल ब्लॉक शकरपुर (3) डीडीए ग्राउण्ड, नेहरु एंक्लेव (4) उत्सव वाटिका, धोबी घाट गणेश नगर कॉम्प्लैक्स (5) दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल, गणेश नगर कॉ

इंद्रप्रस्थ ब्राह्मण महासभा ने बड़े धूम धाम से मनाया गोवर्धन पूजा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली )  दिल्ली के गोविंद पूरी एक्स्टेंसन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में इंद्रप्रस्थ ब्राह्मण महासभा द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश देश वासियों तथा क्षेत्र एवं समाज में सुख शांति व आपसी भाई चारा तथा सौहार्द बनाये रखना है। मंदिर प्रांगण में सर्व प्रथम आये हुए श्र्धालुओं द्वारा पूजा कराई गई, कीर्तन मंडली द्वारा कृष्ण और राधा रानी के भजन गाये जिसे सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो नाचने लगे तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया। हितेश कौशिक सेक्रेटरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हमने गोवर्धन पूजा का आयोजन किया है ताकि हमारी पुरानी  परंपरा जीवित रह सके हालांकि इस पर्व की मानता है  कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. मूलतः यह प्रकृति की पूजा है, जिसका आरम्भ भगवान कृष्ण ने किया था।  इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा की जाती है। यह पूजा ब्रज से आरम्भ हुई थी और धीरे-धीरे अब पूरे भारत वर्ष में प्रचलित हो

दीपावली के मौके पर लोगो को मिला केंद्र सरकार का तोहफा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) दीपावली के मौके पर जहां बढ़ती मंहगाई से परेशान लोगों को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत। इधर केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटा दिये जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली। दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल एवं डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम की है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की दाम की बात की जाए तो यह 86.67 प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल पर से पांच रुपये एवं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर कम किया है। यह बदलाव आज यानि गुरुवार से लागू हुआ है।

इस दीपावाली ग्रीन पटाखे जलाये और जीवन बचायें :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- भगवान राम चंद्र कई दुर्दांत राक्षसों का वध कर वनवास से अयोध्या आये थे। तो इसी खुशियों को मनाने के लिए पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया गया था जो कलांतर में दीपावली का रुप ले लिया। पर धीरे-धीरे  खुशियाँ मनाने का तरीका बदल गया और आज हर मौसम या हर खुशी में पटाखों को शुमार कर लिया गया है। बढ़ती हुई आबादी और घटते हुए वन ने पर्यावरण पर काफी दबाब बढ़ा दिया है, ऐसे में इस मौसम में अन्य मौसम की तुलना में हवायें काफी प्रदूषित होती है उपर से पटाखो का शोर और धुआं जीवों के लिए काफी हानिकारक साबित हो रहे है। इसी को ध्यान में रखकर कई पर्यावरण संस्थानों के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2017 को देश में दीपावाली पर ग्रीन पटाखे को जलाने के लिए इजाजत दी थी यानी साधारण पटाखों पर बैन लगा दिया साथ ही साथ जलाने के समय सीमा भी रात्री में 8 बजे से 10 बजे निर्धारित कर दी औऱ यही प्रावधान वर्ष  2018,2019 भें भी लागू रहा । वर्ष 2020 मे करोना के कारण कुछ मौसम परिस्थितियाँ अनुकुल नही था पर पर्यावरण में काफी सुधार हुआ। वर्ष 2021 मे धीरे –धीरे सभी क्रिया कलाप पटरी पर लौट आई । इस बार दीप

कृष्ण शर्मा बने "युवा मोर्चा भाजपा" के जिला कार्यकारिणी सदस्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) भाजपा युवा मोर्चा जिला गौतम बुद्ध नगर द्वारा एम॰एम॰एच॰ कालिज ग़ज़ियाबाद के पुर्व छात्र नेता कृष्ण शर्मा को "युवा मोर्चा भाजपा" का ज़िला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इससे पहले कृष्ण शर्मा एम॰एम॰एच॰ कालिज ग़ज़ियाबाद के छात्र संघ के महामंत्री पद  प्रत्याशी भी रहे व "अखिल भारतीय विधार्थी परिषद" महानगर कार्यकारिणी सदस्य तोर पर काम किया । कृष्ण शर्मा एक समाजसेवी भी है जोकि समाज की हर समस्या में समाज के साथ खड़े रहते हैं संवाददाता से हुई बातचीत पर  कृष्ण शर्मा ने बताया वो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से काफ़ी प्रभावित है उन्होंने बताया मोदी जी के नेतृत्व में देश काफ़ी आगे विकास पथ पर अग्रसर है वहीं उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी जिन्हें प्रदेश के अंदर गुंडाराज का लगभग अंत कर दिया है महिलाएँ सुरक्षित होकर अपने घरों से बाहर निकलती है कारोबारियों काम कर रहे हैं बिना डरे जो पिछले सरकारों में उत्तरप्रदेश में आते तक नहीं थे। संगठन ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसका हम मज़बूती से निर्वहन कर