संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज की अहम भूमिका :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, देहरादून का गत 20 अक्टूबर से चल रहा "शरद उत्सव"सोल्लास संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान, पंजाब, बागेश्वर, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा,आंध्र प्रदेश, झारखंड आदि से भी श्रद्धालु आर्य जन सम्मिलित हुए। वैदिक विद्वान आचार्य आशीष ने कहा कि यज्ञ परोपकार की भावना का संदेश देता है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समाज के लिए कुछ करे।हर व्यक्ति में कोई गुण या विशेषता होती है उसे वह सेवा भावना के साथ उस आम व्यक्ति तक पहुंचानी चाहिए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, कोरोना काल मे गतिविधियां रुक गई थी अब पुनः कार्य क्षेत्र में जुटने की आवश्यकता है। समाज में बढ़ता अंधविश्वास,पाखण्ड आर्यो के लिए चुनौती है।विश्व में आंतकवाद भी चुनौती है आर्य समाज को फिर से इन चुनोतियो का सामना करना है और देश की एकता अखण्डता की रक्षा का संकल्प लेना है राष्ट्र हित सर्वोपरि है।राष्ट्र रहेगा तो हम सब रहेगे। स्वामी मुक्

गजियाबाद "फ्लिपकार्ट" के "डासना हब" में बी.बी.डी की भव्य तैयारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे गजियाबाद ) उत्तर प्रदेश के जनपद गजियाबाद के महरौली स्थित " आदित्य वर्ल्ड सिटी " के "पार्क टाऊन" कॉम्लेक्स में बी.बी.डी की तैयारी शुरू। बता दे फ्लिपकार्ट" ( इंस्टाकार्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ) के नये ब्रांच ऑफिस के ( डासना हब ) में एच् आई "राहुल शर्मा" के नेतृत्व में बी.बी.डी की तैयारी को लेकर लड़को में भारी उत्साह देखने को मिला इस मौके पर ऑफिस स्टाफ द्वारा ऑफिस की सुन्दर डेकोरेशन के साथ साथ नाचने गाने का भी आयोजन किया गया। फ्लिपकार्ट" 24x7 चलने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में शामिल है जो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत तेजी से भारत के मुख्य शहरों के साथ साथ दिल्ली व NCR में भी अपने पैर पसार रही है । इस संदर्भ में "डासना हब" के एच् आई "राहुल शर्मा" ने बताया हर साल की तरह इस साल भी ग्राहकों की भारी डिमांड को देखते हुये बी.बी.डी की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। व कोरोना के नियमों का पालन करते हुऐ ग्राहकों की सुविधा के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। बी.बी.डी को