सचिव ने फिर लगाई गलत रिपोर्ट, झाड़ियाँ बनी ग्रामीणों राहगीरों की मुसीबत

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बिशेश्वरगंज जनपद के विकासक्षेत्र पयागपुर अंतर्गत ग्रामसभा चैसार स्थित बने रेलवे अण्डरपास के समीप से गाँव चैसार जाने वाले आरसीसी मार्ग के दोनों तरफ झाड़ियों ने रास्ते को अपनी गिरफ्त में ले लिया है जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।

बड़ी बात तो यह है कि चोटिल होने के साथ लोगों में राहजनी की आशंका भी बनी रहती है , घनी झाड़ियों की वजह से चोर उचक्कों का खतरा बना रहता है , डर व भयवश लोग अपने संसाधनों को मौके पर तेज कर देते है और घनी झाड़ियों की वजह से सामने व मोड़ से आ रहे व्यक्तियों से टकरा जाते है जिसका अंजाम भयावह रहा है जबकि सम्बंधित अधिकारियों से कई ग्रामीणों ने मौखिक शिकायत की तो जिम्मेदारों ने आश्वाशन का बन्द लिफाफे में तोहफा दिया । जब गाँव के ही एक निवासी विवेक कुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आईजीआरएस शिकायत संदर्भ संख्या 400 1802103 3296  द्वारा शिकायत की गई तो स्थानीय सचिव ग्राम पंचायत चैसार महेश प्रताप ने समस्त सीमाओं की हद पार करते हुए अपनी रिपोर्ट में कार्य करवा दिया गया है झाड़ियां साफ हो गयी है दर्शा दिया गया है, इससे पहले भी इंडिया मार्का हैंडपंप सम्बधित यह गलत रिपोर्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगा चुके है जिसकी खबर प्रकाशित होने पर आनन फानन में सही करवाया जिसका साक्ष्य है । अब सवाल उठता है उक्त सचिव के कार्यप्रणाली पर जिसकी न्यायिक जाँच हो और संबंधित के खिलाफ अनियमियत्ता व गुमराह करने की उचित कार्यवाही हो । इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी पयागपुर ने कहा कि भौतिक सत्यापन कराया जाएगा , दोषी पाए जाने वाले पर सख्त कार्यवाही होगी ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत