जनपदीय नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने आवास विकास पर चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी "सुरेंद्र सिंह" ने जिलाधिकारी अनुज सिंह , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के साथ जिला अस्पताल का लिया जायजा।

नोडल अधिकारी ने वायरल बुखार, डेंगू मलेरिया को लेकर अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में किए जा रहे निर्माण कार्य की व्यवस्था पपरखी। उन्होंने जिला अस्पताल तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल आने में किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए जरूरी हैं वहां की सड़कों का दुरुस्त होना। उन्होंने आगामी 5 दिनों में सड़कों को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस समय सड़कों पर जलभराव की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव वाली सड़कों का चिन्ना कंकर उनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए मंडलायुक्त ने अस्पताल में बनाए गए वार्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से बिजली का दुरुपयोग ना किया जाए। 
मंडलायुक्त के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई की अस्पताल में डॉक्टरों की संपूर्ण टीम की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के बड़े मेडिकल कॉलेजों से 10 10 डॉक्टर को जिला अस्पताल में इंटरशिप के लिए तैनाती करने का प्रस्ताव बनाया जाए जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में बनाए जा रहे पाठकों का भी निरीक्षण किया उन्होंने चिकित्सकों के आवासों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवासों के चारों ओर बनाई गई बाउंड्री वॉल को बंद कर दिया जाये। इसके उपरांत जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा जूम एप से माध्यम से जनपद की एएनएम भाषाओं आशाओं को दवाई किट वितरण के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहां की दवाई किट वितरण करते समय इसका उपयोग कैसे किया जाएगा तथा किस प्रकार से दवाइयां लेनी है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी जरूर दे। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा आवास विकास कॉलोनी में पहुंचकर जन चौपाल के द्वारा नगर वासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने नगर वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है हमें स्वच्छता के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने नगर वासियों का आह्वान करते हुए कहा किवार्डों में बनी हुई नालियों में कूड़ा इकट्ठा ना हो, जलभराव की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए हमें जागरूक रहना है घरों में वाटर कूलर में पानी इकट्ठा ना रहे इसको निरंतर बदलते रहे। रात के समय हो सके तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें पूरी बाजू के कपड़े पहन कर ही बाहर निकले। जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी नगरवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय हमें बहुत ही सावधानी के साथ बीमारियों से लड़ना होगा। जनपद के सभी लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी न होने दे। उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के चलते समस्त नगर वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने व उनके बच्चों को भी जागरूक करने के सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा सभी लोग मास्क अवश्य पहने, घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि इस समय डेंगू आदि बीमारी का प्रकोप जनपद में न बढ़ पाए, इस लिये खुले में पानी आदि न रखें, पानी कहीं भी ठहरने न दें घर हो या घरों के आसपास साफ-सफाई का वातावरण रखें, किसी को यदि बुखार, खांसी, जुखाम जैसे कोई भी लक्षण दिखते हैं तो चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें। उन्होंने कहा स्वास्थ्य के अभाव में जनपद में किसी भी प्रकार की समस्या न हो कोरोनावायरस के लिये पूरे शहर में एक वातावरण तैयार करें, सभी लोग जागरुक रहें, अपनों को जागरूक करें, स्वच्छता के प्रति सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है, अपने शहर/गांव को बचाने की आवश्यकता है। नोडल अधिकारी ने कहा कि जब बच्चों को स्कूल भेजें तो सावधानी बरतने के साथ ही बच्चों को यह शिक्षा अवश्य दें कि स्कूल में भी साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, सामाजिक दूरी बनाकर ही बैठे, मास्क अवश्य लगाए जाएं, कोविड-19 बीमारी है इससे बचकर ही रहें, नियमित रूप से हाथों को धुलते रहें। उन्होंने नगर वासियों से कहा कि विकासपरक योजनाओं का लाभ लेने में  आगे बढ़े, स्वच्छता का खास ख्याल रखें और जो भी मदद चाहिए वह जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जन चौपाल के दौरान नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा वार्डो के नगर वासी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जनपद के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा एलएन पब्लिक स्कूल में पहुंचकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना सहित संबंधित अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत