"ज्वैलरी का अनदेखा सत्य" पुस्तक के विमोचन से पाठकों में बढी जिज्ञासा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित ज्वैलरी का अनदेखा सत्य नाम की पुस्तक का हिंदी एवं अंग्रेजी संस्करण का विमोचन कुंदन लाल अरोड़ा तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।
इस आयोजन में आये हुए अतिथियों में पूर्व विधायक नितिन त्यागी भी मौजूद रहे तथा आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्वैलरी से संबंधित सभी बारीकियाँ जन जन तक इस पुस्तक के माध्यम से पहुँचाना था। लोगों को संबोधित करते हुए कुंदन लाल अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे महेश अरोड़ा को इस किताब को लिखने के लिए कई बारीकियाँ बताई। उन्होंने कहा कि जब लोग ज्वैलरी खरीदने आते हैं तो उनको पूरी जानकारी चाहिए ताकि उनकी पूरी संतुष्टी हो सके यह समस्या लगभग सभी की है जो इस पुस्तक द्वारा पूरी हो जायेगी।
महेश अरोड़ा ने बताया कि उनके मित्र के एम शर्मा से उन्हे लिखने की प्रेरणा मिली और उन्होंने लिखना शुरू कर दिया लाक डाउन के दौरान उन्होंने यह पुस्तक लिखी है उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अब लोग आनलाइन भी खरीद सकते हैं। मंच का संचालन कर रहे मनोज स्वराजी ने बताया कि पहले यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा मे लिखी गई थी जिसका हिंदी रूपांतरण उनके द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित मणिकेश चतुर्वेदी, नितिन त्यागी, साजन सहदेव,अनिल कौशिक, डा.मनीष, अशोक सेठ, अशोक सूरी, शशि वर्मा, विजय बग्गा, राकेश मलिक प्रदुमन जैन, नेमचंद जैन तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी गण ने महेश अरोड़ा को बधाई तथा शुभ कामनाएं दी।