लक्ष्मी नगर विधानसभा के 65% घरों में बहुत जल्द गैस पाइप-लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू : अभय वर्मा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर विधानसभा के किशन कुंज कॉलोनी के एन-ब्लॉक व जे-ब्लॉक में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आई.जी.एल.) की गैस पाइप-लाइन डालने के कार्यों का शुभारम्भ लक्ष्मीनगर विधायक "अभय वर्मा" द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद मीडिया प्रभारी "आशीष रावत" ने बताया लक्ष्मी नगर विधानसभा में गैस पाइप-लाइन डालने का काम वर्ष 2020 से तेजी से आगे बढ़ा है और अब तक "इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड" ने 200 किलोमीटर गैस पाइप-लाइन डालने के टेंडर का कार्य पूरा कर लिया है और इसके निमित्त लगभग 200 करोड़ रुपए आईजीएल द्वारा खर्च किया जाएगा। इस कार्य के लिए विधायक "अभय वर्मा" ने पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री "धर्मेन्द्र प्रधान" व वर्तमान केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री "हरदीप सिंह पुरी" को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्य के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री "नरेन्द्र मोदी" की विकास यात्रा को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। "इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड" द्वारा गैस पाइप-लाइन बिछाने का कार्य तेजी से हो रहा है इससे लक्ष्मी नगर के स्थानीय लोगों का रसोई गैस का खर्च लगभग आधा हो जाएगा। गैस पाइप-लाइन बिछाने का वायदा जो चुनाव के दौरान "अभय वर्मा" ने किया था आज इस उद्घाटन से लक्ष्मी नगर विधानसभा में स्थित लगभग 65 प्रतिशत घरों में रसोई गैस पाइप-लाइन द्वारा दिया जाएगा।
आने वाले दिनों में शेष क्षेत्र में गैस पाइप-लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में किशन कुंज कॉलोनी, पार्ट-1, पार्ट-2, डी, जे, जे एण्ड के, के, एल, एम, एन, एच ब्लॉक, गुरु नानकपुरा, नारायण नगर, विश्वकर्मा पार्क, जवाहर पार्क, जे-एक्सटेंशन, रमेश पार्क, ललिता पार्क के क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक रसोई गैस की पाइप-लाइन के द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर "इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड" के अधिकारी "ईशान सिंह राजपूत" अपनी टीम के साथ उपस्थित थे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गैस पाइप-लाइन बिछाकर गैस की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय निगम पार्षद "संतोष पाल" ने कहा कि आज के उद्घाटन से अब मेरे वार्ड के हर घर में गैस पाइप-लाइन डालने का कार्य पूरा हो जाएगा और अपने वार्ड में इन्द्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइप-लाइन डलवाने के लिए विधायक अभय वर्मा व भारत सरकार को धन्यवाद दिया। रसोई गैस पाइप-लाइन उद्घाटन के कार्यक्रमों का संचालन लक्ष्मी नगर मण्डल अध्यक्ष "ललित निगम" द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षदा श्रीमती आशा सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा, श्रीमती रीना गगन प्रकाश, अरुण श्रीवास्तव, श्रीमती अल्का राघव, श्रीमती छवि कला सिंह, श्रीमती इन्द्रजीत भाटी व तीनों स्थानों के आरडब्ल्यूए व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।