"उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद" द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा घोषित परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों द्वारा अंक सुधार बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी "जयनाथ यादव" की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अंक सुधार परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु आयोजित परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में चिन्हित 05 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 18 सितम्बर से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर 2021 तक हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न करायी जायेंगी। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 8:00 बजे से 10:15 तक तथा अपरान्ह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा में उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार से पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक एवं नकल विहीन सम्पन्न कराया गया है उसी प्रकार से मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित परीक्षा के प्रश्न पत्रों को समय से पहुंचाकर वितरित कराया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उड़न दस्ता की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन अधिकारियों, कर्मियों की ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगाई गई है वह निर्धारित समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों के माध्यम से उनके सेन्टर से संबंधित तैनात किये गये समस्त कर्मियों यथा-सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, उडन दस्ता आदि के साथ समन्वय करा दें। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा सुचिता पूर्वक, शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ द्वारा दिनांक 18-09- 2021 से 06-10- 2021 तक धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आदेश पारित किए गए हैं। बैठक में उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत