आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में, भारत रत्न "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" की जयन्ती का आयोजन सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ में आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी "अनुज सिंह" व अपर जिलाधिकारी "जयनाथ यादव" द्वारा "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी "अनुज सिंह" ने "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" जी के सत्कृत्यों को स्मरण करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में उ0प्र0 के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त ने जमीदारी विनाश अधिनियम 1951 लागू किया। इस एतिहासिक कार्य से देश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभायी। उन्होने कहा कि पन्त जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने असहयोग आन्दोलन, साइमन कमीशन के वहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ-चढ कर हिस्सा लिया था। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पन्त जी महान देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफल वक्ता तथा लेखनी से सशक्त थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत