संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में "श्रीमद भागवत कथा" का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूवी दिल्ली के शकरपुर एच ब्लॉक की गली नंबर 5 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन "योगेश्वरी माता राधा रानी" जी द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश जनकल्याण, पित्र शांति एवं ज्ञान यज्ञ द्वारा लोगों को सत्कर्म करने के लिए जागृत करना है। माता राधा रानी जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विगत 24 सितंबर 2021 को किया गया कथा प्रारंभ करने से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तत्पश्चात भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भक्तों ने बताया कि कथावाचक माता राधा रानी जी द्वारा सुनाये जा रहे कथा में ऐसा प्रतीत होता है मानव साक्षात भगवान के दर्शन हो रहे हो भगवान के लीलाओं का इस प्रकार  वर्णन करती हैं ऐसा लगता है स्वयं भगवान अनेकों लीलाएं कर रहे हों।               भागवत कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सीताराम मंदिर में उपस्थित होते हैं हालांकि सभी को यह हिदायत भी दी गई है की सभी भक्त कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें तथा मास्क एवं  सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें।माता

भारतीय राजनीति के पथिक थे पंडित "दीनदयाल उपाध्याय" :-- आशीष रावत

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) इतिहास उन्हीं का स्मरण करता है जो अपने कार्यों से इतिहास का निर्माण करते हैं। कहना है मीडिया प्रमुख आशीष रावत का। उन्होंने बताया कहा जाता है कि कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ लोग महानता अर्जित करते हैं और कुछ लोगों पर महानता थोप दी जाती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इसमें से दूसरी श्रेणी के थे। न तो उन्होंने किसी समृद्ध परिवार में जन्म लिया था, न उनके पास सम्पत्ति थी और न ही उनके पास कोई उच्च पद था। इतने पर भी वे भारतीय राजनीतिज्ञों की अगली पंक्ति में पहुुंच गए। अनेक प्रसिद्ध नेता मृत्यु के बाद विस्मृति के गर्त में समा गए। पं. दीनदयाल वास्तव में सच्चे महान पुरुषों में से थे, जो मृत्यु के बाद और ऊंचे उठते हैं। देखने में पं दीनदयाल अत्यन्त ही सामान्य व्यक्ति प्रतीत होते थे, वे बाकी हर प्रकार से- मौलिक कल्पनाएं करने की दृष्टि से, अपने शब्दों की सार्थकता की दृष्टि से, अथक रूप से अनवरत् कार्य करने की क्षमता दृष्टि से एवं जीवन की निर्मलता की दृष्टि से एक असाधारण पुरुष थे। पं दीनदयाल भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक रहे हैं। उनके चिन्तन के

113 वी जयंती पर राष्ट्रीय कवि "रामधारी सिंह दिनकर" को किया नमन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) "केन्द्रीय आर्य युवक परिषद" के तत्वावधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 113 वीं जयंती पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय में 23 सितम्बर  1908  को हुआ था । वह तीन बार राज्य सभा के सदस्य रहे,उन्हें पदमविभूषण से सम्मानित किया गया व 1999 में सम्मानार्थ भारत सरकार द्वारा डाक टिकट भी जारी किया गया । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 113 वीं जयन्ती पर कहा की ओजस्विता, राष्ट्रीयता,वैचारिक प्रखरता और सांस्कृतिक चेतना  के आधार स्तम्भ थे रामधारी सिंह दिनकर। स्वतंत्रता पूर्व उन्हें विद्रोही कवि की उपमा दी गई ।ओज,वीर रस व राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत अपनी कविताओं से ‘दिनकर’ जी ने राष्ट्रीयता की भावना जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया था।उन्होंने आर्य समाज के लिए कहा था कि आर्य समाज ने आर्यावर्त के साधारण से भी साधारण जनमानस को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। उनकी कालजयी कविताएं साहित्य प्रेमियों को ही नही अपितु समस्त देशवासियों को निरंतर प

दिल्ली में भी हो "ब्राह्मण कल्याण बोर्ड" का गठन : सुनीला शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" (पंजीकृत 1939) की महिला प्रकोष्ठ की एक सभा , पं. मुकेश गौड़ जी के गौड़ सभागार बलवीर नगर दिल्ली में उत्तर पूर्वी जिले की अध्यक्षा पं सुनीला शर्मा द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा पं. श्रीमती  दिग्विजय दीक्षित की अध्यक्षता में दिल्ली की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन कर, उनको दायित्व भार, दायित्व पत्रों साथ  सौंपा गया। साथ ही दिल्ली प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के लिए सुनीला शर्मा ने पुरजोर मांग की। उन्होंने ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए नारी शक्ति का एकजुट होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पं. प्रवीणा शर्मा को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष, पं. सुनीला शर्मा को जिलाध्यक्ष, मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली से लगभग 250 से अधिक ब्राह्मण महिलाओं ने शिरकत की। इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य पं. विशन कौशिक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पं. देवदत्त शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पं. बी.डी. शर्मा जी, महमंत्री पं. राधेश्याम कौशिक जी, उपाध्यक्ष डा. एस.कुमा

नंद ग्राम थाना क्षेत्र की नई बस्ती में अवैध रुप से चल रहा खुले में मीट का व्यापार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद के  नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नई बस्ती शनि मंदिर के पास खुले में हो रहा मीट का व्यापार। नई बस्ती में बने शनि मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर मछली और मुर्गे का व्यापार चल रहा है इस बात की खबर "हिंदू युवा वाहिनी मंडल" व "बाबा भीमराव अंबेडकर मंडल नंद ग्राम" को जब इस बात का पता लगा नंद ग्राम क्षेत्र के नई बस्ती में खुले में मीट बिक रहा है तो दोनों मंडल एकत्रित होकर मीट व्यापारी तो पास पहुंचे और दुकानें बंद कराई और आगे ऐसा ना करने के लिए उन्हें चेतावनी दी। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल उपाध्यक्ष शक्ति ठाकुर मंडल अध्यक्ष राहुल वर्मा मंडल मंत्री सत्येंद्र कुमार प्रजापति मंडल आईटी विकास शर्मा प्रवीण कुमार ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक राठौर टीकम भाई वह सोनू भाई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

"उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद" द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा घोषित परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों द्वारा अंक सुधार बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी "जयनाथ यादव" की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अंक सुधार परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु आयोजित परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि जनपद में चिन्हित 05 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 18 सितम्बर से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर 2021 तक हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न करायी जायेंगी। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 8:00 बजे से 10:15 तक तथा अपरान्ह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा में उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार से पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक एवं नकल विहीन सम्पन्न कराया गया है उसी प्रकार से मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित परीक्षा क

"ज्वैलरी का अनदेखा सत्य" पुस्तक के विमोचन से पाठकों में बढी जिज्ञासा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित ज्वैलरी का अनदेखा सत्य नाम की पुस्तक का हिंदी एवं अंग्रेजी संस्करण का विमोचन कुंदन लाल अरोड़ा तथा ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस  आयोजन में आये हुए अतिथियों में पूर्व विधायक नितिन त्यागी भी मौजूद रहे  तथा आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्वैलरी से संबंधित सभी बारीकियाँ जन जन तक इस पुस्तक के माध्यम से पहुँचाना था। लोगों को संबोधित करते हुए कुंदन लाल अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे महेश अरोड़ा को इस किताब को लिखने के लिए कई बारीकियाँ बताई। उन्होंने कहा कि जब लोग ज्वैलरी खरीदने आते हैं तो उनको पूरी जानकारी चाहिए ताकि उनकी पूरी संतुष्टी हो सके यह समस्या लगभग सभी की है जो इस पुस्तक द्वारा पूरी हो जायेगी।  महेश अरोड़ा ने बताया कि उनके मित्र के एम शर्मा से उन्हे लिखने की प्रेरणा मिली और उन्होंने लिखना शुरू कर दिया  लाक डाउन के दौरान उन्होंने यह पुस्तक लिखी है उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अब लोग आनलाइन भी खरीद सकते हैं। मंच का संचालन कर रहे मनोज स्वराजी ने बताया कि पहले यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा मे लिखी गई थी जिसका हिंदी रूपां

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में, भारत रत्न "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" की जयन्ती का आयोजन सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ में आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी "अनुज सिंह" व अपर जिलाधिकारी "जयनाथ यादव" द्वारा "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी "अनुज सिंह" ने "पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त" जी के सत्कृत्यों को स्मरण करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में उ0प्र0 के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त ने जमीदारी विनाश अधिनियम 1951 लागू किया। इस एतिहासिक कार्य से देश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभायी। उन्होने कहा कि पन्त जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने असहयोग आन्दोलन, साइमन कमीशन के वहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ-चढ कर हिस्सा लिया था। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पन्त जी महान देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफल वक्ता तथा लेखनी से सशक्त थे।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद उन्होने देश के गृहमंत्री के पद का भी निर्वहन किया। उनकी महान देशभक्ति तथा कुशल सेवा के कारण 1957 में भारत सरकार ने सर्व

फ्लिपकार्ट ( इंस्टाकार्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ) के नये ब्रांच ऑफिस ( डासना हब ) का उद्घाटन सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे गजियाबाद ) उत्तर प्रदेश के जनपद गजियाबाद के महरौली स्थित "आदित्य वर्ल्ड सिटी" के "पार्क टाऊन" कॉम्लेक्स में फ्लिपकार्ट ( इंस्टाकार्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ) के नये ब्रांच ऑफिस ( डासना हब ) का उद्घाटन ब्रांच इंचार्ज "राहुल शर्मा" द्वारा किया गया। बतादे "फ्लिपकार्ट" 24x7 ऑनलाइन सेवा देने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में शामिल है जो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत तेजी से भारत के मुख्य शहरों के साथ साथ दिल्ली व NCR में भी अपने पैर पसार रही है इस कार्यकम में भारी संख्या में स्टाफ मौजूद था व इस मौके पर कंपनी के सीनियर अधिकारीयो ने भी कार्यकम में पहुँचकर पूजा प्रसाद ग्रहण कर ब्रांच इंचार्ज राहुल शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर कंपनी के टीम लीडर पंकज सिंह निर्वान, टीम लीडर राशिद खान, टीम लीडर प्रदीप कुमार, चेतन शर्मा, रामलखन, अरुन राघव, ओमदत्त, हिमांशु कुमार, गौरव तोमर, शिवम, अनिल नागर, आदर्श, नितिन सोलंकी, अरविंद कुमार, अनिल नागर, प्रिंस तोमर, सुन्दर सिंह व अमित यादव सहित आदि स्टाफ मौजूद रहा।

लक्ष्मी नगर विधानसभा के 65% घरों में बहुत जल्द गैस पाइप-लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू : अभय वर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर विधानसभा के किशन कुंज कॉलोनी के एन-ब्लॉक व जे-ब्लॉक में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आई.जी.एल.) की गैस पाइप-लाइन डालने के कार्यों का शुभारम्भ लक्ष्मीनगर विधायक "अभय वर्मा" द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मीडिया प्रभारी "आशीष रावत" ने बताया लक्ष्मी नगर विधानसभा में गैस पाइप-लाइन डालने का काम वर्ष 2020 से तेजी से आगे बढ़ा है और अब तक "इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड" ने 200 किलोमीटर गैस पाइप-लाइन डालने के टेंडर का कार्य पूरा कर लिया है और इसके निमित्त लगभग 200 करोड़ रुपए आईजीएल द्वारा खर्च किया जाएगा। इस कार्य के लिए विधायक "अभय वर्मा" ने पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री "धर्मेन्द्र प्रधान" व वर्तमान केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री "हरदीप सिंह पुरी" को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्य के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री "नरेन्द्र मोदी" की विकास यात्रा को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। "इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड" द्वारा गैस पाइप-लाइन बिछाने का कार्

हमारी किसी भी पार्टी से कोई दुश्मनी नही है और न ही दोस्ती है :- मणिकेश चतुर्वेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में "शैडो केबिनेट" द्वारा "नारायण दूत", "मिनी संसद" एवं "भ्र्ष्टाचार उन्मूलन मन्च" आदि विभिन्न संस्थाओ के सहयोग और समर्थन से आयोजित पार्षद कैसे बने। कार्यक्रम का आयोजन सेवायोगी "मणिकेश चतुर्वेदी" चैयरमेन शैडो कैबिनेट भारत और "मनोज स्वराजी" के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली नगर निगम 2022 मे होने वाले चुनाव की सम्पूर्ण पूर्व तैयारी करना व दिल्ली की सभी 272 वार्डो की सीटों पर स्थानीय सामाजिक लॉगो की भागीदारी सुनिश्चित करके प्रत्याशियों को चुनाव मैदान मे खडा करना था। इस अवसर पर सम्पूर्ण दिल्ली एवं आसपास के सैकड़ो लोगों ने उपस्तिथि दर्ज कराई तथा नगर निगम चुनाव लड़कर जनहित मे उचित परिवर्तन करने की अपनी शुद्ध इच्छा प्रकट करते हुए चुनाव लड़ने के विशेष कारण भी बताये। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सहयोगी मिनी संसद मन्च के मनोज स्वराजी ने आने वाले 2022 निगम चुनाव मे हिस्सा लेने वाले दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो से आए 1 महिला

सचिव ने फिर लगाई गलत रिपोर्ट, झाड़ियाँ बनी ग्रामीणों राहगीरों की मुसीबत

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बिशेश्वरगंज जनपद के विकासक्षेत्र पयागपुर अंतर्गत ग्रामसभा चैसार स्थित बने रेलवे अण्डरपास के समीप से गाँव चैसार जाने वाले आरसीसी मार्ग के दोनों तरफ झाड़ियों ने रास्ते को अपनी गिरफ्त में ले लिया है जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है। बड़ी बात तो यह है कि चोटिल होने के साथ लोगों में राहजनी की आशंका भी बनी रहती है , घनी झाड़ियों की वजह से चोर उचक्कों का खतरा बना रहता है , डर व भयवश लोग अपने संसाधनों को मौके पर तेज कर देते है और घनी झाड़ियों की वजह से सामने व मोड़ से आ रहे व्यक्तियों से टकरा जाते है जिसका अंजाम भयावह रहा है जबकि सम्बंधित अधिकारियों से कई ग्रामीणों ने मौखिक शिकायत की तो जिम्मेदारों ने आश्वाशन का बन्द लिफाफे में तोहफा दिया । जब गाँव के ही एक निवासी विवेक कुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आईजीआरएस शिकायत संदर्भ संख्या 400 1802103 3296  द्वारा शिकायत की गई तो स्थानीय सचिव ग्राम पंचायत चैसार महेश प्रताप ने समस्त सीमाओं की हद पार करते हुए अपनी रिपोर्ट में कार्य करवा दिया गया है झाड़ियां साफ हो गयी है दर्शा दिया गया है, इससे पहले भी

जनपदीय नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने आवास विकास पर चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी "सुरेंद्र सिंह" ने जिलाधिकारी अनुज सिंह , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के साथ जिला अस्पताल का लिया जायजा। नोडल अधिकारी ने वायरल बुखार, डेंगू मलेरिया को लेकर अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में किए जा रहे निर्माण कार्य की व्यवस्था पपरखी। उन्होंने जिला अस्पताल तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल आने में किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए जरूरी हैं वहां की सड़कों का दुरुस्त होना। उन्होंने आगामी 5 दिनों में सड़कों को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस समय सड़कों पर जलभराव की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव वाली सड़कों का चिन्ना कंकर उनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए मंडलायुक्त ने अस्पताल में बनाए गए वार्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का भी न

युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है क्षेत्रीय मंत्री "पंडित आशीष वत्स" :- कृष्ण शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री पंडित "आशीष वत्स" गौतम बुद्ध नगर के युवाओं से मिले व उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर युवा मोर्चा के "कृष्ण शर्मा" ने बताया की मंत्री "आशीष वत्स" जी से मिलकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है व वे युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है हमे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर नितिन शर्मा, आशू पंडित, राम पंडित, हिमांशु प्रधान व शिवम शर्मा सही भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

जनपद में "राष्ट्रीय लोक अदालत" का होगा आयोजन :- जिला जज

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला न्यायाधीश हापुड़ के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के कुशल नेतृत्व में 11 सितंबर, 2021 को जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपनी विभागीय तैयारियाॅ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाये, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवस