थाना पयागपुर की महिला बीट आरक्षियो द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं को किया जागरूक

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना पयागपुर की महिला बीट आरक्षियो द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर समाज की मुख्यधारा से वंचित महिलाओं को जागरूक कर उनको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया गया।

1. निर्मला पत्नी स्व0 मालिकराम(विधवा पेंशन) 

2. सुहाना पत्नी नंद नंदन(वृद्धा पेंशन)

3.सरला भारती पुत्री संजय कुमार (आधार कार्ड)

4. जामवंत्री पत्नी स्व0 रक्षा राम (विधवा पेंशन)

5. निधि पुत्री सिद्धनाथ(विकलांग पेंशन) 

6. विद्यावती पत्नी छोटे लाल चौहान (वृद्धा पेंशन) 

7. सुमन देवी पुत्री गंगा प्रसाद (आधार कार्ड)

8. रोहिणी पुत्री ज्ञान बाबू (सुमंगला योजना)

9. सरिता पुत्री पारसनाथ तिवारी (आधार कार्ड) के अतिरिक्त ग्राम तालाब बघेल, पैड़ी व बरगदही की अन्य महिलाएं व युवतियां भी शामिल रही ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत