ओज गीत "जागो हिन्दू जागो" की शूटिंग सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नई दिल्ली ) सुहाना फिल्मस के लिए  हिन्दी भोजपुरी के जानेमाने गीतकार एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल के लिखे ओज गीत “जागो हिन्दू जागो” एवं शिवदास भोजपुरिया के लिखे  “राम भजन” की शूटिंग सम्पन्न हुई।
इस शूटिंग की  शुरुआत साई लीला ग्राउंड में एम.सी. डी. मध्य क्षेत्र के चेयर मैन के. के. शुक्ला ने नारियल तोड़कर की इसके बाद गणेश वंदना के उपरांत जय श्रीराम की करतल ध्वनि से शुरुआत हुई। इन दोनों गीतों को स्वर दिया है गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले ने एवं निर्देशन किया है बृजेश कुमार एवं कैरियोग्राफी का काम विक्की ने संभाला है। इस शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों में दिलीप कुशवाहा दिलजले, राजकुमार अग्रवाल, लाल बिहारी लाल, दिनेश कुमार,संजय सक्सेना, मोनू कुमार,करतार भड़ाना, गौतम जहरीला, नितिन ठाकुर, चेतन ध्यानी, दीपक वर्मा, नवल किशोर, संदीप मिश्रा, नंदन ठाकुर, अखिलेश सिंह, मन्नत तथा महक आदि ने भाग लिया। ओज गीत जागो ग्राहक जागो स्वतंत्रता दिवस के पहले ही बाजार में श्रोताओं के लिए रिलीज होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत