साहिबाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कटे चालान

मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) साहिबाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान टीएसआई "रामपाल खोखर" ने बाइक पर सवार बिना हेलमेट वालों के चालान किए व दो पहिया वाहन पर जा रही तीन सवारी तीन के भी चालान किए गलत दिशा से आ रहे वाहनों के भी चालान किये गये। टीएसआई रामपाल ने उनको समझाया कि गलत दिशा से आने पर जान का खतरा बना रहता है। गलत दिशा से ना चले साथ ही सड़क का विरोध कर रहे ऑटो चालकों के भी चलाने किये गए। जिन लोगों ने चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं लगा रखा था उन लोगों को समझाया के आप हेलमेट लगाकर चला कीजिए बिना हेलमेट वाहन चलाना अपनी जान को जोखन में डालना है बिना हेलमेट वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप बगैर हेलमेट के चलते हो तो आप के सर में चोट लगने की आशंका बनी रहती है आप हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाएं साथ ही सड़क अवरुद्ध कर रहे ऑटो चालकों को भी समझाया कि सड़क अवरुद्ध करने से आने वाले वाहनों को या सड़क पर चलने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है इनके साथ रहे यातायात कर्मी कॉन्स्टेबल अमित कुमार वह कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार यातायात चेकिंग में सहयोग दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत