थाना पयागपुर में "मिशन अपराजिता" के तहत थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती "सुजाता सिंह" द्वारा चलाये जा रहे मिशन अपराजिता के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय "अशोक कुमार" के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर "कृष्ण प्रताप सिंह" के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद मुख्यालय पर स्थापित महिला कल्याण केन्द्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पयागपुर में मिशन अपराजिता के तहत सर्किल पयागपुर के थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई।

