थाना पयागपुर में "मिशन अपराजिता" के तहत थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती "सुजाता सिंह" द्वारा चलाये जा रहे मिशन अपराजिता के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय "अशोक कुमार" के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर "कृष्ण प्रताप सिंह" के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद मुख्यालय पर स्थापित महिला कल्याण केन्द्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पयागपुर में मिशन अपराजिता के तहत सर्किल पयागपुर के थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में सभी महिला आरक्षीगण द्वारा अपना अनुभव एवं विचार साझा किया गया । महिला कल्याण केन्द्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव द्वारा सभी सम्बन्धित को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा , सम्मान व स्वावलंबन के सम्बन्ध में महिलाओं को मिलने वाले लाभ की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा निर्देशित किया गया कि जो योजनाएं चलायी जा रही हैं । उनका लाभ प्राप्त कराने हेतु योजनाओं के लिए पात्र गरीब , बुजुर्ग , विकलांग , विधवा , गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करायें। 
अपनी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र न होने के स्थिति में मुझ से सम्पर्क करें तथा महिला कल्याण केन्द्र एवं श्रम विभाग से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराये तथा अपने - अपने थानाक्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ अर्जित करने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पयागपुर श्री के0सी0 भारती महोदय,पूर्ति निरीक्षक पयागपुर श्री हरिश्चन्द्र दूबे ,महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रागिनी विश्वकर्मा,समाज कल्याण अधिकारी श्री गुरुचरन, थानाध्यक्ष श्री बृजानन्द सिंह ,व0उ0नि0 श्री गोविन्द कुमार यादव, उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र ,उ0नि0 श्री रामकेश, उ0नि0 श्री उदय चंद तिवारी, उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 श्री अरुण कुमार त्रिगुनायक,मुख्य सेविका बाल विकास श्रीमती आशा सिंह, मुख्य सेविका बाल विकास श्रीमती शिवकुमारी सिंह, मुख्य सेविका बाल विकास श्रीमती ममता तिवारी, मुख्य सेविका बाल विकास श्रीमती सावित्री देवी, सहायक अध्यापिका श्रीमती चंचल सोलंकी, सहायक अध्यापिका श्रीमती काजल सिंह, सहायक अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा सिंह, सहायक अध्यापिका श्रीमती ऊषा पाठक, सहायक अध्यापिका श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह व पत्रकार अमर उजाला श्री श्याम जी मिश्रा,पत्रकार सहारा श्री श्याम सुन्दर श्रीवास्तव,तथा लाइव TV रिपोर्टर श्री शीतला प्रसाद आदि लोग भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत