कृषि उपनिदेशक "टीपी शाही" के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नही पूरी हो सकी गांव की जांच

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी ब्लाक-बिशेश्वरगंज :- जहाँ सरकार भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त कर दोषियों को सजा दिलाने की बात करती है। तो वहीं कुछ जांच अधिकारी ऐसे भी है जो जांच को महज खाना पूर्ति कर लटकाए रखना चाहते है जिससे जांच अधिकारियों के सरकार विरोधी होने का पता चलता है ताजा मामला जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत पहुँचकट्टा का है।

जहाँ शिकायतकर्ता द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगे गए विकास कार्यो की सूचना के अनुसार की गई शिकायत पर आज ग्रामपंचायत में स्थलीय निरीक्षण करने आये जांच अधिकारी ने अधिकतर समय स्कूल में बैठकर मामले की जानकारी करने में लगा दी जिससे जो जांच आज पूरी हो जानी थी उसके लिए बिना तैयारी के आये जांच अधिकारी ने केवल खानापूर्ति कर चलते बने। वहीं मीडिया के सवाल पूछने पर जांच अधिकारी टीपी शाही उप कृषि निदेशक बहराइच अपनी नाकामीयों पर पर्दा डालते हुए सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ते नजर आए। कहा मीडिया के सवाल का जबाब देने को हम बाध्य नही है। नाम पूंछने के सवाल पर गरूर में दिखे जांचअधिकारी कहा नाम यहां सबसे पूंछ लीजिए पर खुद नही बताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह