हमेशा दिल मे रहेंगे "स्व. अरुण जेटली" : अभय वर्मा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री "स्व. अरुण जेटली" की द्वितीय पुण्यतिथि पर लक्ष्मी नगर विधानसभा स्थित शकरपुर के संजय पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन ‘टीम नमो अभय अभियान’ द्वारा किया गया।

इस मौके पर स्व. अरुण जेटली के सुपुत्र व दिल्ली-जिला किक्रेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटका व फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अभय वर्मा व श्री रोहन जेटली ने स्व. अरुण जेटली के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ‘अरुण जेटली अमर रहें’ का जयघोष कर स्व. अरुण जेटली जी की दूसरी पुण्यतिथि को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोहन जेटली के कहा कि मेरे पिता स्व. अरुण जेटली की याद में इस वर्ष भी लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में भावपूर्ण श्रद्धांजलि व भण्डारे का आयोजन किया गया जिसके लिए मैं विधायक अभय वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता व टीम नमो अभय अभियान के समस्त कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं।
 विधायक अभय वर्मा ने स्व. अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि स्व. अरुण जेटली के ही मार्गदर्शन से ही मैं आज विधायक हूं। उनके बताए रास्ते पर चलकर मुझे बहुत ही सुकून मिलता है। वे सदा दिल में रहेंगे। पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात् भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसकी मेजबानी शकरपुर मण्डल ने की। चारों मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, ललित निगम, प्रदीप शर्मा, श्रीमती रीनू मनोज जैन ने मिलकर बहुत ही बेहतर ढंग से इस आयोजन को सम्पन्न कराया। स्व. अरुण जेटली को पुष्पांजलि अर्पित करने लगभग एक हजार से अधिक कार्याकर्ता पहुंचे जिसे देखकर रोहन जेटली भाव-विभोर हो गए। श्रद्धांजलि व भण्डारे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री वीरेन्द्र लोहिया, कामेश आचार्य, जितेन्द्र अरोड़ा, बीरबल, विक्रम सिंह, हरीशंकर शर्मा, अमित मिश्रा, प्रभुजी प्रसाद, श्री सुधीर कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में पाण्डव नगर के निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल के अलावा श्रीमती कुसुम गोला, पवन शर्मा, श्रीमती अल्का राघव, पवन रावत, राजेश प्रभु, कपिल महाजन, प्रेम प्रकाश तिवारी, योगेश गोला, विकास गोयल, अतुल राणा सहित तमाम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत