कलश यात्रा के साथ "श्रीमद्भागवत कथा" का हुआ शुभारंभ

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम सदरपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।

जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश रखकर अपने गांव सदरपुर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मां दुर्गा के मंदिर से होकर सूरज ठेकेदार के डेरी वाले रास्ते से होकर फिर वेद प्रकाश तोमर(बुद्धू ठेकेदार) डेरी वालों के रास्ते से होकर गांव के चारों कोनों पर  घूम कर राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची। आपको बताते चले कि ऐसा श्रीमद्भागवत कथा में बताया जाता है कि भागवत के साथ परिक्रमा करना ब्रह्मांड के सभी देवी देवताओं की परिक्रमा करने के समान है। यह अमर कथा है जिसको सुनने से हमारा ही नहीं अपितु हमारे पित्रों का भी उद्धार हो जाता है। जब हमारे बड़ों के पुण्य हमारे सामने आते हैं तो हमें संतों का सानिध्य मिलता है। इस मौके पर योगेश तोमर, (टिल्लू ठाकुर) शिव सिंह प्रजापति, ठाकुर राम रिछपाल सिंह तोमर, जयवीर चौहान(ठेकेदार), मोमराज सिंह तोमर, मनोज तोमर (प्रधानजी), सचिन तोमर (बीजेपी कार्यकर्ता) ठाकुर वेद प्रकाश तोमर(डेरी वाले) संजीव चौहान ठेकेदार, हरिपाल सिंह चौहान, ठाकुर हरेंद्र सिंह तोमर, मोरध्वज तोमर, राहुल तोमर, डॉक्टर अजब सिंह चौहान, जयवीर सिंह सोम, अनिल सोम(कलवा ठाकुर) सरदार सिंह चौहान, नरेश चौहान (भूतपूर्व प्रधान) गिरिराज सिंह चौहान, पिंटू चौहान, बलराजसिंह चौहान, नंद किशोर लोध राजपूत, राजेंद्र लोध राजपूत, डॉ चंद्रपाल प्रजापति, रामेश्वर सिंह तोमर, फतह तोमर, अजब सिंह प्रजापति, अभिषेक शर्मा आदि रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत