संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"श्री कृष्ण" कुशल राजनेता, कूटनीतिज्ञ व शस्त्र-शास्त्र से परिपूर्ण थे :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में योगीराज "श्रीकृष्ण" जी का 5223 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया। इस मौके पर वैदिक विद्वान आचार्य "हरिओम शास्त्री" ने कहा कि आज से लगभग 5222 वर्ष पहले द्वापर युग की समाप्ति पर भारत वर्ष के मथुरा में महात्मा योगीराज "श्रीकृष्ण" जी का जन्म हुआ था। योगीराज "श्रीकृष्ण" जी ने वैदिक मर्यादाओं की रक्षा करने हेतु समस्त दुष्टों और अत्याचारी राजाओं का नाश किया, इस क्रम में उन्होंने अपने सगे मामा कंस का भी विनाश कर डाला। योगीराज भगवान "श्रीकृष्ण" जी ने *"आपत्काले मर्यादा नास्ति"* के अपूर्व सिद्धांत का प्रतिपादन किया। उन्होंने वैदिक शास्त्रों के अनुसार *श्रीमद्भगवद्गीता* जैसे महान आध्यात्मिक ज्ञान ग्रन्थ का उपदेश अत्यंत कठिन समय में युद्धक्षेत्र से पलायन करते हुए अर्जुन को देकर उसे धर्मयुद्ध हेतु प्रेरित किया। अपने उपदेश का महत्व बताते हुए वे कहते हैं कि- *सर्वोपनिषदो गाव:,दोग्धा गोपालनन्दन:।*पार्थो वत्सो सुधीर्भोक्ता,* *दुग्धं गीतामृतं महत्।।अर्थात्-

शास्त्रों और खगोलीय स्थितियों से उत्पन्न भगवान "श्री कृष्ण" की उत्कृष्ट जानकारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :-  इन घटनाओं के समय शास्त्रों और खगोलीय स्थितियों से उत्पन्न भगवान "श्री कृष्ण" के बारे में उत्कृष्ट जानकारी थी जिसके पुख्ता सबूत आज भी मौजूद है। फिर भी आलोचक इसे पौराणिक कथा कहते हैं, इतिहास नहीं। १) कृष्ण का जन्म *5252 वर्ष पूर्व*  २) *जन्म* की तिथि : *18 जुलाई,3228 ई.पू.*  ३) मास : *श्रवण*  4) दिन : *अष्टमी*  ५) नक्षत्र : *रोहिणी*  ६) दिन : *बुधवार*  7) समय : *00:00 पूर्वाह्न*  8) श्री कृष्ण * 125 वर्ष, 08 महीने और 07 दिन जीवित रहे।*  ९) *मृत्यु* की तिथि : *18 फरवरी 3102BC.*  १०) जब कृष्ण *८९ वर्ष के थे*;  महायुद्ध *(कुरुक्षेत्र युद्ध)* हुआ।  ११) कुरुक्षेत्र युद्ध के ३६ साल बाद उनकी मृत्यु हो गई।  १२) कुरुक्षेत्र युद्ध * मृगशिरा शुक्ल एकादशी, ईसा पूर्व 3139 पर शुरू हुआ था। यानी "8 दिसंबर 3139BC" और "25 दिसंबर, 3139BC" को समाप्त हुआ।*  १२) "२१ दिसंबर, ३१३९ ईसा पूर्व को दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे के बीच" सूर्य ग्रहण था;  जयद्रथ की मृत्यु का कारण।*  १३) भीष्म की मृत्यु २ फरवरी, (उत्तरायण की पहली एकादशी) को ३१३८ ईसा पूर्व में हुई थी

जनपद हापुड़ जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी अनुज सिंह , पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर रहे किया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर की छोटी इमारत को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसे बड़ी इमारत में स्थानांतरित करें। वन स्टॉप सेंटर में विद्युत कनेक्शन ना होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से विद्युत कनेक्शन करा कर विद्युत कार्य सुचारू कराएं और इनवर्टर की व्यवस्था भी की जाए जिससे जहां तक आने वाली पीड़िताओ को समस्या ना आए। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि यहां पर आने वाली पीड़िताओं की समस्या महिला पुलिस अधिकारी तसल्ली पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही वहां पर साफ सफाई और अच्छी प्रकार करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली बालिका एवं महिलाओं के भोजन की व्यवस्था भी की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी विशाल यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नें थाना बाबूगढ़ व सिम्भावली का मौके पर पहुँचकर समाधान दिवस में सुनी शिकायते

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम थाना समाधान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा आज थाना बाबूगढ़ एवं सिम्भावली का मौके पर पहुँचकर थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायते। अधिकारियों को त्वरित गति के साथ प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के दिए निर्देश। समाधान दिवस बाबूगढ़ में 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर संबंधी अधिकारियों के द्वारा निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि अन्य विभागों तथा राजस्व विभाग के लेखपालों को भी थाना समाधान दिवस में बुलाया जाए साथ ही राजस्व विभाग के लेखपाल की सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम गठित कर शिकायतों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिंभावली थाने में पहुंचकर थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सुना गया। जिला अधिकारी अनुज सिंह ने समाधान दिवस पर सभी थाना अध्यक्ष एव राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए क

थाना पयागपुर में "मिशन अपराजिता" के तहत थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती "सुजाता सिंह" द्वारा चलाये जा रहे मिशन अपराजिता के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय "अशोक कुमार" के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर "कृष्ण प्रताप सिंह" के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद मुख्यालय पर स्थापित महिला कल्याण केन्द्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पयागपुर में मिशन अपराजिता के तहत सर्किल पयागपुर के थाना पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज, थाना रिसिया व थाना रानीपुर में नियुक्त महिला आरक्षीगण की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सभी महिला आरक्षीगण द्वारा अपना अनुभव एवं विचार साझा किया गया । महिला कल्याण केन्द्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव द्वारा सभी सम्बन्धित को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा , सम्मान व स्वावलंबन के सम्बन्ध में महिलाओं को मिलने वाले लाभ की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा निर्देशित किया गया कि जो योजनाएं चलायी जा रही हैं । उनका लाभ प

हापुड़ में "जल जीवन मिशन" के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) आज जिला अधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मैसर्स एल सी इंफ्रा को जनपद हापुड़ में पेयजल योजना के निर्माण हेतु 232 ग्राम पंचायतों में नई योजनाओं के लिए 8 गुणत्ता प्रभावित ग्राम एवं एक नग पुनर्गठन योजनाओं की 241 ग्राम पंचायत व गांव की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे इस पर सहायक अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उक्त संस्था द्वारा सूची उपलब्ध करा दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही कार्य संपन्न कराए जाएं।  मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य हेतु भूमि के आवंटन की कार्रवाई संबंधित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम के लेखपाल द्वारा की जाएगी। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कार्यक्रम जनपद हापुड़ के प्रत्येक गांव में हर घर

कलश यात्रा के साथ "श्रीमद्भागवत कथा" का हुआ शुभारंभ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम सदरपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश रखकर अपने गांव सदरपुर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मां दुर्गा के मंदिर से होकर सूरज ठेकेदार के डेरी वाले रास्ते से होकर फिर वेद प्रकाश तोमर(बुद्धू ठेकेदार) डेरी वालों के रास्ते से होकर गांव के चारों कोनों पर  घूम कर राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची। आपको बताते चले कि ऐसा श्रीमद्भागवत कथा में बताया जाता है कि भागवत के साथ परिक्रमा करना ब्रह्मांड के सभी देवी देवताओं की परिक्रमा करने के समान है। यह अमर कथा है जिसको सुनने से हमारा ही नहीं अपितु हमारे पित्रों का भी उद्धार हो जाता है। जब हमारे बड़ों के पुण्य हमारे सामने आते हैं तो हमें संतों का सानिध्य मिलता है। इस मौके पर योगेश तोमर, (टिल्लू ठाकुर) शिव सिंह प्रजापति, ठाकुर राम रिछपाल सिंह तोमर, जयवीर चौहान(ठेकेदार), मोमराज सिंह तोमर, मनोज तोमर (प्रधानजी), सचिन तोमर (बीजेपी कार्यकर्ता) ठाकुर वेद प्

थाना पयागपुर की महिला बीट आरक्षियो द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं को किया जागरूक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना पयागपुर की महिला बीट आरक्षियो द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर समाज की मुख्यधारा से वंचित महिलाओं को जागरूक कर उनको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया गया। मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता के अगले चरण के अंतर्गत थानाध्यक्ष पयागपुर की अगुवाई में आज दूसरे दिन ग्राम बरगदही, नूरपुर, तालाब बघेल, पैड़ी आदि गांवों में महिला बीट आरक्षीगण अंशु शुक्ला व शिल्पी के द्वारा अपने अपने बीट में शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित व अनभिज्ञ महिलाओं को चिन्हित किया तथा उन्हें पास के जनसेवा केंद्रों पर ले जा कर उनका पंजीकरण करा उनको लाभान्वित कराया गया । महिला आरक्षियों द्वारा आज दिनांक 26.08.2021 को विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन , विकलांग पेंशन के अतिरिक्त बेटियों का सुमंगला योजना में भी आवेदन कराया गया। इसके  अंतर्गत लाभान्वित महिलाओं में - 1. निर्मला पत्नी स्व0 मालिकराम(विधवा पेंशन)  2. सुहाना पत्नी नंद नंदन(वृद्धा पेंशन) 3.सरला भारती पुत्री संजय कुमार (आधार कार्ड) 4. जामवंत्री पत्नी स्व0 रक्षा राम (विधवा पेंशन) 5. निधि पुत्री सिद्धनाथ(विकलांग पेंशन)  6. विद्याव

कृषि उपनिदेशक "टीपी शाही" के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नही पूरी हो सकी गांव की जांच

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी ब्लाक-बिशेश्वरगंज :- जहाँ सरकार भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त कर दोषियों को सजा दिलाने की बात करती है। तो वहीं कुछ जांच अधिकारी ऐसे भी है जो जांच को महज खाना पूर्ति कर लटकाए रखना चाहते है जिससे जांच अधिकारियों के सरकार विरोधी होने का पता चलता है ताजा मामला जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत पहुँचकट्टा का है। जहाँ शिकायतकर्ता द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगे गए विकास कार्यो की सूचना के अनुसार की गई शिकायत पर आज ग्रामपंचायत में स्थलीय निरीक्षण करने आये जांच अधिकारी ने अधिकतर समय स्कूल में बैठकर मामले की जानकारी करने में लगा दी जिससे जो जांच आज पूरी हो जानी थी उसके लिए बिना तैयारी के आये जांच अधिकारी ने केवल खानापूर्ति कर चलते बने। वहीं मीडिया के सवाल पूछने पर जांच अधिकारी टीपी शाही उप कृषि निदेशक बहराइच अपनी नाकामीयों पर पर्दा डालते हुए सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ते नजर आए। कहा मीडिया के सवाल का जबाब देने को हम बाध्य नही है। नाम पूंछने के सवाल पर गरूर में दिखे जांचअधिकारी कहा नाम यहां सबसे पूंछ लीजिए पर खुद नही बताया।

हमेशा दिल मे रहेंगे "स्व. अरुण जेटली" : अभय वर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री "स्व. अरुण जेटली" की द्वितीय पुण्यतिथि पर लक्ष्मी नगर विधानसभा स्थित शकरपुर के संजय पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन ‘टीम नमो अभय अभियान’ द्वारा किया गया। इस मौके पर स्व. अरुण जेटली के सुपुत्र व दिल्ली-जिला किक्रेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटका व फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अभय वर्मा व श्री रोहन जेटली ने स्व. अरुण जेटली के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ‘अरुण जेटली अमर रहें’ का जयघोष कर स्व. अरुण जेटली जी की दूसरी पुण्यतिथि को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोहन जेटली के कहा कि मेरे पिता स्व. अरुण जेटली की याद में इस वर्ष भी लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में भावपूर्ण श्रद्धांजलि व भण्डारे का आयोजन किया गया जिसके लिए मैं विधायक अभय वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता व टीम नमो अभय अभियान के समस्त कार

बीमार पिता की जान बचाने के लिए युवती ने की किडनी दान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) बुजुर्ग पिता की खराब किडनी आखिरी चरण में पहुंच गई तो 32 साल की बेटी ने अपनी बाईं किडनी दान कर उनकी जान बचाई। 62 वर्षीय रामनरेश निगम को हाइपरटेंशन और डायबिटीज की पुरानी बीमारी थी और वह क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के एडवांस स्टेज से जूझ रहे थे, इसलिए उन्हें तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। मरीज और दाता को मैक्स हॉस्पिटल साकेत में भर्ती कराया गया और उनकी चिकित्सा स्थिति जानने के लिए संपूर्ण जांच की गई। अंजलि निगम की किडनी पिता के लिए उपयुक्त पाई गई और अपनी किडनी दान करने के लिए राजी थी। मैक्स हॉस्पिटल में यूरोलॉजी, रेनल ट्रांसप्लांट, रोबोटिक्स और यूरो—ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन "डॉ. अनंत कुमार" ने बताया, 'कि हमारी टीम ने जनरल एथेस्थेसिया के तहत रोबोटिक लिविंग—डोनर रेनल एलोग्राफ्ट ट्रांसप्लांट करने का फैसला किया। ट्रांसप्लांट से पहले की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करने और कार्डियोलॉजी तथा साइकियाट्री द्वारा सहमति मिल जाने के बाद मरीज की ट्रांसप्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई। इसी तरह जनरल एनेस्थेसिया की मदद से बेटी की बाईं किडनी निकालने

स्वतंत्रता संग्राम में "नेताजी सुभाष चंद्र बोस" का रहा अमूल्य योगदान :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जोड़ो के दर्द" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस  मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.रमाकान्त गुप्ता (पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदू राव अस्पताल) ने कहा कि बदलती जीवन शैली के कारण कई प्रकार की समस्याएं सामने आ रही है, कोरोना के इफ़ेक्ट भी सामने आ रहे हैं इसलिए सजक रहने की आवश्यकता है । हल्का व्यायाम और सैर प्रतिदिन आवश्यक है, धूप का आधा घंटा सेवन हड्डियों को मजबूत बनाता है । दूध-पनीर सेवन करने से कैल्शियम की कमी पूरी होती है । समय समय पर बीपी शूगर चेक करवाते रहना चाहिए । पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिये । यदि हम छोटी छोटी सावधानियां व उपाय करेगे तो कई रोगों से बचाव हो सकता है। इस मौके पर  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष "अनिल आर्य" ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य व अतुलनीय योगदान रहा।उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की । उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को इतिहास सदैव याद रखेगा । उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 1945 को जहाज दुर्घटना में उनकी ता

आप के जनप्रतिनिधियों ने किया दिल्ली में ध्वजारोहण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर दिल्ली के कई स्थानों पर आम आदमी पार्टी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायिका आतिशी ने कालका जी गोल चक्कर पर  115 फुट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर के स्कूल में 115 फुट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया तथा आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अवतार सिंह द्वारा गोविंद पुरी चौक पर  ध्वजारोहण किया गया।  इस अवसर पर विधायका अतिशी ने लोगों को संबोधित किया तथा कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया , उप मुख्य मंत्री मनीष  सिसोदिया एवं पूर्व विधायक अवतार सिंह ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी वहीं उपस्थित कई लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए तथा देश के वीर सपूतों को नमन किया । इस अवसर पर विश्वकर्मा समिति गोविंद पुरी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गोल्डी, इरशाद , सन्तोष अग्रवाल, सी एल त्रिपाठी, मनोज वालिया, राजन हसीजा,  डिंपल सिक्का, नर्गिस सैफी, रेखा बस्सी, देवेंद्र तंवर, कालका जी व्यापार मण्डल अध्यक्ष रोशन चौहान आदि लोग

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में गांधी जी का योगदान :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी  लाल दिल्ली) मुगल साम्राज्य से जब सता अंग्रैजो के हाथ में गई तो पहले अंग्रैजों का व्यापारिक उदेश्य था पर धीरे-धीरे उनका राजनैतिक रुप भी समने नजर आने लगा। और वे अपने इस कुटिल चाल में कामयाब भी हो गये। धीरे–धीरे उनके क्रिया-कलापों के प्रति जनमानस में असंतोष की भावना पनपनेलगी इसी का परिणाम सन 1857 के सिपाही विद्रोह के रुप में दिखा। सन 1857के विद्रोह के बाद जनमानस संगठित होने लगा औऱ अग्रैजों के विरुद्ध लामबंद होने लगा। प्रबुद्ध लोगों औऱ आजादी के दीवानों द्वारा सन 1885 में भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस की स्थापना की गई। प्रारंभिक 20 वर्षों में 1885 से 1905 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर उदारवादी नेताओ का दबदबा रहा। इसके बाद धीरे-धीरे चरमपंथी(गरमदल) नेताओ के हाथों में बागडोर जाने लगी। इसी बीच महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी 1915 को स्वदेश (मुम्बई)में कदम रखा  तभी से हर साल 9 प्रवासी दिवस मनाते आ रहे हैं। जब गांधी जी स्वदेश आये तो उन्हें गोपाल कृष्ण गोखले ने सुभाव दिया कि आप देश में जगह-जगह भ्रमण कर देश की स्थिति का अवलोकन करें। अपने राजनैतिक गुरु गोखले के सुझ

राष्ट्र सर्व प्रथम की भावना जगाने की आवश्यकता :- आर्य रविदेव गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज गजियाबाद :- "केन्द्रीय आर्य युवक परिषद" के तत्वावधान में "स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव" ऑनलाइन मनाया गया। वैदिक विद्वान आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि  राष्ट्र सर्व प्रथम है यह भावना भरने की आज आवश्यकता है। उन्होंने बताया वैचारिक स्वतंत्रता के नाम पर राष्ट्र विरोधी स्वर का यहाँ कोई काम नहीं है। ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की आवश्यकता है।राष्ट्र में सभी को जीने का समान अधिकार है यह सुनिश्चित होना चाहिए। स्वाधीनता की सुरक्षा ही क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। आंतकवादी व उनके सहयोगी क्षमा योग्य नहीं हो सकते। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने अमर ग्रन्थ "सत्यार्थ प्रकाश" में स्वदेशी की अवधारणा पोषित की थी।उन्होंने कहा था कि कोई कितना भी करे परंतु स्वदेशी राज्य सर्वोत्तम है।देश की आजादी की लड़ाई में महर्षि दयानंद से प्रेरणा पाकर हजारों नोजवान कूद पड़े। आर्य समाज के आंदोलन ने हैदराबाद के निजाम को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। यह इतिहास नयी पीढ़ी को

अब बुनकरों को सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलता है :- स्वालेह अंसारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज दुबे नई दिल्ली ) भारत सरकार द्वारा दिल्ली हाट में हथकरघा प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे संवाददाता "नीरज दुबे" ने अनेक बुनकरों एवं स्टाल मालिकों से मिलकर तमाम सरकारी योजनाओं एवं बुनकरों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में स्टाल नंबर 113 पर पहुंचने पर बनारस से आए "हथकरघा बुनकर विकास सहकारी समिति लि" व "बजरडीहा हथकरघा क्लस्टर विकास संस्थान" के अध्यक्ष "मोहम्मद स्वालेह अंसारी" ने बताया कि इस सहकारी समिति का गठन 1996 में किया गया था और वर्तमान समय में लगभग पांच सौ से अधिक बुनकर इस संस्था से जुड़े हुए हैं जो अपना तैयार माल समिति के माध्यम से बेचते हैं। वे बुनकर जो पहले मेहनत मजदूरी करके बमुश्किल अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे आज सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर स्वयं के छोटे-छोटे उद्योग लगाकर मालिक बन गए हैं। इसका कारण यह है कि पहले की सरकारों ने बुनकरों की दयनीय स्थिति पर ध्यान नहीं दिया लेकिन वर्तमान सरकार अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर बुनकरों तक पहुंचा रही है जिससे बुनकरों को एक नई

2 करोड़ 40 लाख की लागत से नई सड़क की मिली सौगात "गजियाबाद महापौर ने किया लोकार्पण"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) महानगर में सोमवार को पार्षद निशा चौधरी के वार्ड 18 शास्त्री नगर एच् एवं आई ब्लाक में अवस्थापना निधि द्वारा आंतरिक सडको लोकार्पण महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में पार्षद पति अनुज चौधरी,पार्षद अर्चना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त सड़क की लागत लगभग 2 करोड़ 40 लाख है उक्त सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय पार्षद एवं जनता द्वारा लगातार महापौर को अवगत कराया गया था साथ ही जल भराव की स्थिति भी रहती थी स्थानीय लोगो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन महापौर ने अवस्थापना निधि की क़िस्त आते ही उक्त सड़क निर्माण के आदेश दिए और आज लोकार्पण के दौरान स्थानीय लोग बहुत खुश नजर आए साथ ही महापौर एवं पार्षद का भव्य स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थानीय लोगो की समस्याओं का किया मोके पर ही निस्तारण लोकार्पण के बाद स्थानीय लोगो द्वारा महापौर को कुछ समस्याओ से अवगत कराया गया जैसे कि लाइट ,पार्क के बाहर की पुलिया,रोड ब्रेकर, एवं अतिक्रमण जिसके लिए महापौर ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों की निर्देश दिए उक्त कार्यो को करने के लिए शीघ्रता

आज सम्पूर्ण देश की राजनीति मे कुछ तथाकथित चाटुकार है :- मणिकेश चतुर्वेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज सम्पूर्ण देश की राजनीति मे कुछ तथाकथित चाटुकार होते है। कहना है शैडो कैबिनेट संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष "मणिकेश चतुर्वेदी" का जो सालो से "यमुना प्रदूषण मुक्ति" अभियान चला रहे है।  उन्होंने बताया वो मथुरा उत्तर प्रदेश मे भी है। जो इन नेताओं से निजी लालच और राजनितिक चमक पाने के ऐवज मे अपनी माँ यमुनाजी के पौराणिक वास्तविक निर्मल जल स्वरूप का सौदा कर विरोध करने वालों श्रद्धालुओ  की भावनाओ का कत्ल भी कर सकते है । ज़हर घोलने वालों का साथ सिम्पैथी भरा भाव दे सकते है। पर अपने घर की पूर्वजो से चली आ रही पूजक जम फन्द मुक्त दायनी को खुश हाल नहीं देख सकते।अब समय आ गया है। जो जो लोग यमुना माँ के नाम पर अपने  धंधे रोजगार, यजमानी मठ, मंदिर, बैठक, पीठ पूजा हवेली बनाए पूज रहे है गुरु घंटाल बने बैठे है उनको झकझोर कर जगाने की जरुर्त  है और माँ यमुना जल मुक्ति हेतु साथ लेने की और यदि वो ऐसा करने मे आना कानी करें तो उनकी पूजाईगिरि और पूजां पर रोक लगाई जाए ऐसे भी अपराधी किस्म के लोग मथुरा तक भी ना पहुँच सके। मेरा मतलब खास कर महा प्रभु बल्लभाचार्य

ओज गीत "जागो हिन्दू जागो" की शूटिंग सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नई दिल्ली ) सुहाना फिल्मस के लिए  हिन्दी भोजपुरी के जानेमाने गीतकार एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल के लिखे ओज गीत “जागो हिन्दू जागो” एवं शिवदास भोजपुरिया के लिखे  “राम भजन” की शूटिंग सम्पन्न हुई। इस शूटिंग की  शुरुआत साई लीला ग्राउंड में एम.सी. डी. मध्य क्षेत्र के चेयर मैन के. के. शुक्ला ने नारियल तोड़कर की इसके बाद गणेश वंदना के उपरांत जय श्रीराम की करतल ध्वनि से शुरुआत हुई। इन दोनों गीतों को स्वर दिया है गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले ने एवं निर्देशन किया है बृजेश कुमार एवं कैरियोग्राफी का काम विक्की ने संभाला है। इस शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों में दिलीप कुशवाहा दिलजले, राजकुमार अग्रवाल, लाल बिहारी लाल, दिनेश कुमार,संजय सक्सेना, मोनू कुमार,करतार भड़ाना, गौतम जहरीला, नितिन ठाकुर, चेतन ध्यानी, दीपक वर्मा, नवल किशोर, संदीप मिश्रा, नंदन ठाकुर, अखिलेश सिंह, मन्नत तथा महक आदि ने भाग लिया। ओज गीत जागो ग्राहक जागो स्वतंत्रता दिवस के पहले ही बाजार में श्रोताओं के लिए रिलीज होगा।

साहिबाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कटे चालान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) साहिबाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीएसआई "रामपाल खोखर" ने बाइक पर सवार बिना हेलमेट वालों के चालान किए व दो पहिया वाहन पर जा रही तीन सवारी तीन के भी चालान किए गलत दिशा से आ रहे वाहनों के भी चालान किये गये। टीएसआई रामपाल ने उनको समझाया कि गलत दिशा से आने पर जान का खतरा बना रहता है। गलत दिशा से ना चले साथ ही सड़क का विरोध कर रहे ऑटो चालकों के भी चलाने किये गए। जिन लोगों ने चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं लगा रखा था उन लोगों को समझाया के आप हेलमेट लगाकर चला कीजिए बिना हेलमेट वाहन चलाना अपनी जान को जोखन में डालना है बिना हेलमेट वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप बगैर हेलमेट के चलते हो तो आप के सर में चोट लगने की आशंका बनी रहती है आप हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाएं साथ ही सड़क अवरुद्ध कर रहे ऑटो चालकों को भी समझाया कि सड़क अवरुद्ध करने से आने वाले वाहनों को या सड़क पर चलने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है इनके साथ रहे यातायात कर्मी कॉन्स्टेबल अमित कुमार वह कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार

अधिशासी अधिकारी "राया" ने जरूरतमंदों के साथ मनाया जन्मदिन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) अधिशासी अधिकारी राया ने जरूरतमंदों के साथ मनाया जन्मदिन "रोटी बैंक श्री मुरलीवाला" के संरक्षक इयो नगर पंचायत राया अखिलेश अधिशासी दीक्षित ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 201 प्रभुजनो को भोजन वितरण कराया। इस मौके पर मौजूद रोटी बैंक के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया इयो नगर पंचायत राया अखिलेश अधिशासी दीक्षित बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है व बहुत नेक दिल इंसान है वे हमेशा अपना या अपने किसी भी परिवारजनों का जन्मदिन होता है तो "रोटी श्री मुरलीवाला" के सानिध्य में जरूरतमंद को भोजन वितरण करते है। उन्होंने काली मंदिर मथुरा धौली प्याऊ मालगोदाम रोड़ पर पूड़ी, सब्जी व मिठाई का वितरण किया। इस मौके पर शिवकुमार सोनी अध्यक्ष, हरेन्द्र सोनी, तनुज गर्ग,  कुंजबिहारी वर्मा, सोहन वर्मा, उमेश पाठक, रेनू दीक्षित, आर्यन दीक्षित, प्रमोदित दीक्षित व मनोज पाठक मौजूद रहे।

सरकार की मंशा के अनुरूप विकेंट लॉकडाउन के दौरान शनिवार एवं रविवार को सरकार की मंशा के अनुरूप कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए सुनिश्चित :- जिलाधिकारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद )  कोरोनावायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी जनपदों में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिलाधिकारी गाजियाबाद "राकेश कुमार सिंह" ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना को लेकर सरकार की मंशा के अनुरूप वीकेंड लॉक डाउन की प्रक्रिया को अक्षर से पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने सभी अपर जिला अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर शनिवार एवं रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी की गई है। समस्त अधिकारीगण सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद में इस व्यवस्था को अक्षर से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर भ्रमण सुनिश्चित करते हुए लॉक डाउन की व्यवस्था को लागू कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी जनपदवासी उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय

"लायंस क्लब" द्वारा आयोजित एवं "डॉ बाबू राव" के जन्मदिन के अवसर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) तेलंगाना के हैदराबाद से लगभग 80 किलोमीटर दुर जनगांव में "लायंस क्लब" द्वारा आयोजित एवं "डॉ बाबू राव" के जन्मदिन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में लोगो ने इसका लाभ उठाया।  इस मौके पर मौजूद पूर्व आई.टी.बी.पी अधिकारी "बनोठ रविन्द्र नाइक" ने बताया ये भोजन वितरण कार्यक्रम "लायंस क्लब" के सौजन्य एवं "डॉ बाबू राव" के जन्मदिन के अवसर पर सभी मेम्बर्स के सहयोग द्वारा किया गया इस भन्डारे में हजारो की संख्या में लोगो ने भोजन का लाभ उठाया व आगे भी इसी प्रकार समाजसेवा के आयोजन होते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व आई.टी.बी.पी अधिकारी बनोठ रविन्द्र नाइक, बालाजी नाइक, पूर्ण चंदर राव रेड्डी आदि सदस्य मौजूद रहे।