लक्ष्मी नगर विधानसभा के सभी डीडीए पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण :- विधायक अभय वर्मा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर विधानसभा के भाजपा विधायक अभय वर्मा ने स्कूल ब्लॉक व नेहरू एंक्लेव के डीडीए पार्कों का दौरा किया। इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा वन महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम 27 जून, 2021 से 11 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज वृक्षारोपण कार्यक्रम विधायक अभय वर्मा के कर-कमलों से उद्यान खण्ड-7 के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत बारिश के पानी का जमीन में भंडारण हो, उसके लिए भी जगह-जगह जल संचय के लिए स्थान बनाए गए हैं जिसका अवलोकन विधायक अभय वर्मा ने किया। इस दौरान विधायक अभय वर्मा ने कई पौधों का स्वयं रोपण भी किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद विधायक श्री अभय वर्मा ने डीडीए अधिकारियों के साथ नेहरू एंक्लेव में लगाए गए बच्चों के झूले, एक छोटा कार्यालय व जनसुविधा शौचलय का अवलोकन कर जनता को उपयोग के लिए आह्वान किया। ज्ञात हो कि नेहरू एंक्लेव का झूला आज से लगभग 3-4 माह पूर्व तैयार हो गया था परन्तु कोरोना महामारी के कारण विधायक अभय वर्मा का दौरा नहीं हो पाया था।इसी क्रम में मैदान के एक हिस्से में लगाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन भी किया जिसमें दिल्ली नगर निगम की नालियों के पानी का ट्रीटमेंट कर 25 हजार लीटर साफ पानी का प्रतिदिन उत्पादन होगा जिसका उपयोग पार्क में लगे पेड़-पौधों को पानी देने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया लोकप्रिय विधायक  अभय वर्मा ने डीडीए अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर प्रत्येक पार्कों में नालियों के पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लग जाएं तो दिल्ली में पानी की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। उन्होंने डीडीए अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि अन्य पार्कों पर भी ऐसे ट्रीटमेंट प्लांट को लगवाया जाए।
विधायक अभय वर्मा ने कहा है कि हमने डीडीए अधिकारियों के साथ बैठक कर आग्रह किया है कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में सभी डीडीए पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाए ताकि जनता को सैर-सपाटे में समस्या न हो। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करेंगे। इस अवसर पर बागवानी (हॉर्टिकल्चर) डीडीए के निदेशक अशोक कुमार सिंह, उपनिदेशक गोविन्द सहाय मीना व अधिशाषी अभियंता ओ. पी. मिगलानी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और आर.डब्ल्यू.ए. के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से बीरबल, पवन रावत, दीपक द्विवेदी व राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थिति रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत