ग्राम सभा की भूमि पर "नहर विभाग" का अवैध कब्जा

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा रोनी भारी का है।

जहां गांव के उत्तर तरफ सरजू नहर खंड 5 गोंडा के अंतर्गत माइनर शाखा रनियापुर से माइनर कुरसाहा का है जहां नहर विभाग द्वारा गाटा संख्या 207 का बैनामा 2005 -06मे ले रखा था परंतु उक्त खाता में नहर विभाग द्वारा कब्जा न लेकर पास के ही गाटा संख्या 126 को अधिग्रहित करने का प्रयास किया लेकिन ग्राम वासियों के विरोध करने पर नहर विभाग द्वारा कार्य को स्थगित कर दिया गया जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा वर्ष 2006 में एस. डी. एम. सदर बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई राजस्व द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए आदेशित किया गया उक्त गाटा संख्या 126 को नहर के प्रयोजन में कदापि न लिया जाए और उसकी सूचना राजस्व विभाग द्वारा नहर विभाग को दी गई परंतु नहर विभाग द्वारा राजस्व के आदेश को ताक पर रखकर कई वर्षों बाद दोबारा 2018 में अधिग्रहित करना चाहा परंतु ग्राम वासियों के विरोध करने पर ग्राम वासियों द्वारा राजस्व को सूचित किया गया और संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र भी दिया जिस पर राजस्व ने पुनः संज्ञान लेते हुए नहर विभाग को सूचित कर कार्य को रोका गया परंतु नहर विभाग द्वारा वर्ष 2020 -21 में पुनः जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है इन सभी तथ्यों से यह साबित हो रहा है कि राजस्व विभाग के आदेशों को दरकिनार कर नहर विभाग द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत