"यमुना जल प्रदूषण" की सफाई के लिए "मोदी सरकार" के सामने आत्मदाह करने को तैयार :- मणिकेश चतुर्वेदी

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज देश मे विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी  भाजपा की मजबूत सरकार देश की भलाई के लिये कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य कर रही है व कई मुद्दों पर निर्णय लेना अभी बाकी है। लेकिन जनता की  "शेडो कैबिनेट" भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवायोगी "मणिकेश चतुर्वेदी" जी का मानना है । कि हिंदुत्ववादी पार्टी "भाजपा सरकार" यमुना मैया के प्रदूषित जल की सफाई के महत्वपूर्ण मुद्दे से भटकती नजर आ रही है।

मैट्रो मत संवादाता से हुई बातचीत दौरान मणिकेश चतुर्वेदी ने बताया मुझे बहुत दुख  है की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लगभग साढ़े चार साल पूरे होने वाले है व ब्रज की भूमि मथुरा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के 2 एम एल ए / मंत्री श्रीकांत शर्मा उर्जा और श्री लक्ष्मी नरायण चौधरी  व भाजपा  सांसद हेमा मालिनी जैसे दिग्गज नेताओं के होने के बावजूद भी पार्टी का महत्वपूर्ण मुद्दा माँ यमुना जी का काम अधर में लटका हुआ है। उन्होंने बताया मैने लगभग 15 बार नरेंद्र मोदी जी को लेटर के माध्य्म से अवगत कराने का प्रयास लेकिन आज तक कोई संतोष जनक जवाब हमे प्राप्त नही हुआ। सेवायोगी जी ने हुंकार भर कर कहा अब  आश्वासन नही चाहिये बस निर्मल जल स्वरूप चाहिए, यमुना मैया के लिये अगर जरूरत पड़ी तो मैं मोदी सरकार के सामने आत्मदाह करने को भी तैयार हो जाऊंगा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत