लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में दस पार्को के सौन्दर्यकरण के साथ ओपन जिम व अन्य योजनाएं :- विधायक अभय वर्मा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में जहाँ आम आदमी पार्टी एवं भाजपा के बीच चल रही रस्साकशी के बीच दिल्ली के विकास कार्य अधर में लटका हुआ है। वहीं, लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दस पार्को के  सौन्दर्यकरण के साथ-साथ ओपन जिम की सुविधाएं स्थानीय लोगो को प्राप्त होगी व मंडावली वासियों के लिए क्षेत्रीय भाजपा विधायक अभय वर्मा ने एक विशाल पार्क भेंट करने का निर्णय लिया है।

मैट्रो मत संवादाता से हुई मुलाकात पर अभय वर्मा ने बताया कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दस पार्को के सौन्दर्यकरण के साथ-साथ ओपन जिम की सुविधाएं स्थानीय लोगो को प्राप्त होगी व मंडावली कम्युनिटी सेंटर के पास एक विशाल पार्क बनाया जाएगा जो सभी सुविधाओं युक्त होगा जैसे जॉगिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन प्ले सेंटर, योगा सेंटर, ओपन जिम, मल्टी परपज प्ले फील्ड आदि मौजूद होंगे ताकि क्षेत्रवासियों को व्यायाम करने के सभी साधन निशुल्क उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा बैंक एनक्लेव में मिनी स्पोर्ट कंपलेक्स का भी निर्माण किया जाएगा। जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस कॉन्प्लेक्स में आधुनिक बैडमिंटन, बास्केटबॉल तथा स्विमिंग पूल की भी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी।क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मंडावली में सरस्वती गली, दुर्गा गली एवं भगत सिंह गली, में रोड बनाने का कार्य  अभी चल रहा है। उन्होंने बताया हालही में जहाँ अभी पाईप डाली जा रही है वहा के रोड को 3 तीन महीने बाद बनाया जायेगा क्योंकि जब तक रोड की मट्टी नीचे की सतह में फैलकर अपनी पकड़ मजबूत कर लेती है। जिस कारन रोड के धसने की समस्या नही रहती व रोड को मजबूती मिलती है। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार उन्हे कोई विकास फंड नही दे रही है। यह विकास कार्य डीडीए तथा पी डब्लू डी के सहयोग से करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद जो जल भराव होता था, वह अब नहीं हो रहा है, क्योंकि उन्होंने उस पर लगातार कार्य करवाया है, जिसके परिणाम स्वरूप इस बार हुई बारिश में विधानसभा में कोई जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई जिससे जनता को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र वासियों को यातायात अवरुद्ध की समस्या से छुटकारा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत