पूर्वी दिल्ली के "शकरपुर" में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग "जनता त्रस्त अधिकारी मस्त"
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में गंदा पानी पीने को मजबूर शकपुरवासी जहाँ एक ओर दिल्ली सरकार का जल बोर्ड सुविधाओं के नए नए दावे कर रही है वही दूसरी ओर शकरपुर के एच ब्लाक डब्ल्यू ऐ ब्लॉक एवं डब्ल्यू बी ब्लाक के स्थानीय लोग गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर है।
बतादे दिल्ली सरकार की जल बोर्ड के बड़े बड़े दावों की पोल खोल रहा ये गंदा पानी लगभग एक साल से इस समस्या से परेशान है लोग वही शकरपुर के स्थानीय निवासी "नरेश गोला" ने बताया कंपलेंट करने पर एक कर्मचारी साईकल पर आता है और आपके पड़ोसी के यहाँ का पानी लेकर चेक करता है, बोलता है सही है,फिर भी यदि आप पानी को गंदा बताते हो तो बोलता है आपका कनेक्शन खराब है आपकी वजह से ही सारा पानी गंदा हो रहा है आप लाइन चेक करवाओ। हमारी बिल्डिंग के सभी सदस्यों ने 3 हजार रुपये लगाकर लाइन चेक कराई वो भी सही थी, किंतु पानी तब भी गंदा था और अब भी। इस संदर्भ में दो व तीन "पानी इंजीनियर" से बात की गई पर सबने कुछ न कुछ समस्या बताकर पल्ला झाड़ लिया एक इंजीनियर ने बताया कि पानी 7 से 9 भरो नही तो लाइन में गंदा पानी आएगा लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। स्थानीय निवासी नरेश गोला ने बताया मैं पूछता हूँ कि जब लाइन सीवर से मिली होगी तब ही सीवर का पानी आएगा न या उड़कर उसमे घुस जाएगा। उन्होंने बताया चारो ओर पानी की 20 lt बोतलों का व्यापार असीमित हो रहा है, पानी माफ़िया खूब पैसे बटोर रहे है हर दुकान पर 1000/2000 बोतले सप्लाई होती है वो भी बोरिंग के पानी की। जो सब लोग पी रहे है बिसलेरी समझ कर। वैसे दिल्ली में पानी मुफ्त है 20 यूनिट के बाद आपको पूरी गली के पैसे सीवर सहित भरने पड़ते है। दिल्ली सरकार ने पानी फ्री कर रखा है हम तो वहीं पीते है। उन्होंने बताया हमने दिल्ली सरकार को भी इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। ( गन्दे पानी का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाये। )