पूर्वी दिल्ली के मदर डेयरी प्लांट में बनाया गया "भारतीय मजदूर संघ" का 66 वा स्थापना दिवस
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा में स्थित मदर डेयरी प्लांट जो एशिया में सबसे अधिक दूध का उत्पादन करने वाला प्लांट हैं। इस प्लांट से दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मदर डेयरी केन्द्रों पर दूध का वितरण होता है। "मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मजदूर संघ" द्वारा "भारतीय मजदूर संघ" का 66वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक व "मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मजदूर संघ" के चेयरमैन "अभय वर्मा", "भारतीय मजदूर संघ" ( दिल्ली प्रदेश ) अध्यक्ष "अनीश मिश्रा", महामंत्री "दीपेन्दर चाहर" व "योगेन्द्र राय" मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
