"आयकर विभाग" करेगा 11 किलो सोना व थाल में सजे रुपये और गहनों से लदी दुल्हन की जांच
मैट्रो मत न्यूज :- आज कल सोशल मीडिया पर एक उत्तर प्रदेश के शामली में निकाह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में निकाह के दौरान दुल्हन गहनों से लदी हुई है गले से लेकर घुटने तक हार पहना हुआ है साथ ही इतने जेवर व टोकरी- थाली भरभर कर रुपये रखे गए हैं जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाए यह निकाह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

