शाकाहार को बढ़ावा देने से पर्यावरण स्वच्छ होगा :- अनिल आर्य

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) विश्व भर में पर्यावरण दिवस लोगो ने अपने अपने ढंग से मनाया और पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी यज्ञ करके व पौधे लगाकर पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश दिया।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति को शुद्ध व पवित्र रखने का संदेश व संकल्प लेने का दिन है।यज्ञ द्वारा पर्यावरण को हम शुद्ध करते हैं साथ ही पेड़ पौधे लगाकर भी वायुमंडल शुद्ध करते हैं।बढ़ता हुआ प्रदूषण मानव जाति के लिए खतरा बनता जा रहा है जो चिंता का विषय है। वायु,जल,भूमंडल अशुद्ध होते जा रहे है आने वाली पीढ़ियों को हम क्या देकर जायेंगे यह विचारणीय है।मांसाहार व जीव  हत्या से भयंकर प्रदूषण बढ़ता है हम शाकाहार को अपना कर शुद्धिकरण में सहायक बन सकते है। परिषद के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने भी यज्ञीय भावना से ओतप्रोत जीवन बनाने पर जोर दिया और कहा परोपकारी होने पर ही मानव का कल्याण संभव है।ऋषि दयानन्द ने आर्य समाज के नियम में लिखा है कि संसार का उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है।आचार्य महेन्द्र भाई,सौरभ गुप्ता, उर्मिला आर्य,देवेन्द्र भगत,प्रवीन आर्या,आस्था आर्या ने भी पर्यावरण स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत