नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में आम लोगों के साथ कारोबारियों मिली कर्फ्यू में बड़ी राहत

मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में आम लोगों के साथ कारोबारियों को भी सोमवार (21 जून) से बड़ी राहत मिलने जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी ताजा गाइडलाइन के मुताबिक, सोमवार से सभी इलाकों में सिनेमा हाल, जिम, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, कॉलेज, स्कूल और कोचिंग सेंटर के अलावा बाकी सब खुलेगा। यूपी सरकार के मुताबिक, राहत के तौर पर सोमवार से कोविड कंटेनमेंट जोन के अलावा, अन्य सभी इलाकों में स्थित रेस्तरां को हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिली है। मॉल्स भी सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में बंद अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथियों को बुलाया जाएगा, लेकिन कोविड प्रोटोकाल के अनुसार अनुमति मिलेगी। इन प्रतिबंधों के अनुपालन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न संस्थानों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत गेट पर पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी तथा एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। नोएडा-गाजियाबाद में रात 9 बजे तक खुल सकेंगे बाजार योगी सरकार के नए फरमान के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बाजारों के खुलने का समय भी रात 9 बजे तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, अपने आदेश में सरकार ने कहा है कि पूर्व की तरह ही शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी। शनिवार और रविवार को चलेगा सफाई अभियान साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार और रविवार को  नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फॉगिंग का अभियान चलाया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत