"मुख्य विकास अधिकारी" द्वारा ग्राम "भटेल" में संचालित पशु संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार हापुड़ ) जनपद हापुड़ में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के द्वारा ग्राम भटेल में पहुंचकर गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि 20 हजार ईटे मंगवाकर दीवार करा दी जाये। पशु संरक्षण केंद्र की दीवार के चारों ओर छायादार वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित सभी पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ गौवंशो को धूप व गर्मी से निजात दिलाने के लिए टीन शेड सही प्रकार से लगाई जाए जिससे गोवंश धूप से बच सकें। निरीक्षण के दौरान गौ संरक्षण केंद्र में उपस्थित सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। पशु संरक्षण केंद्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशु संरक्षण केंद्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा होने पर संरक्षण केंद्र में पानी न रुकने पाए। पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत