जनपद बहराईच के कैसरगंज में भयमुक्त चोरों ने गाय की चोरी कर खेत में की गौ हत्या

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे बहराइच / कैसरगंज ) मामला जनपद बहराईच के थाना कैसरगंज गंडारा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सांथा स्थित गन्ने के खेत में बीती रात गौकसी  की गई। ग्रामीणों के अनुसार रात में ग्राम सभा सांथा चाईन पुरवा के रहने वाले "त्रिवेणी यादव" की गाय को चोरों ने चोरी की और "पंकज पाठक" के गन्ने के खेत में गाय को काट दिया गया। जिसकी सूचना शुक्रवार को गंडारा चौकी में "त्रिवेणी यादव" ने दी उसके उपरांत पुलिस वहाँ पहुची।
ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर मौज़ूद अवशेष को साइकिल पर रखवा कर कहीं भेज दिया और ग्रामीणों को वहाँ से दूर भगा दिया गया कुछ ग्रामीणों ने वीडियो तथा फोटो खीचने की कोशिश की तो उन्हे भी वहाँ नही जाने दिया गया और जमीन पर पड़े खून को खुदवा कर मिट्टी से पटवा दिया गया है । इस संदर्भ में उत्तर भारत गौ रक्षा प्रमुख पंडित "कृष्णा नन्द शास्त्री" का कहना है कि गाय की हत्या करना भारत के संविधान के खिलाफ है क्योंकि एक सौ तीस करोड़ हिंदुओ की आस्था है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले के खिलाफ यदि सख्त कार्यवाही नही की जाती है तो हम जन आंदोलन करेंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज ने बताया कि गाय की खाल गन्ने के खेत से बरामद हुई है, ग्रामीण त्रिवेणी यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत