"दिल्ली को मिल सकता है नया पुलिस कमिश्नर" 30 जून को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर "एस एन श्रीवास्तव" का कार्यकाल समाप्त

मैट्रो मत न्यूज ( नई दिल्ली ) दिल्ली पुलिस के कमिश्नर "एस एन श्रीवास्तव" को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट के दंगो की चुनौती थी। उनके पुलिस कमिश्नर रहते दिल्ली में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट जैसे चुनौती भरे हालात सामने थे। अभी पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर बनाया था।

दिल्ली पुलिस के मुखिया इस महीने की आखिरी तारीख को रिटायर हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल इस 30 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 30 जून के बाद दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर मिल सकता है। उनके रिटायर होने के बाद अब पुलिस महकमे में चर्चा है कि गृह मंत्रालय किसी नए अफसर को कमान सौंपेगा या फिर श्रीवास्तव का कार्यकाल कुछ समय के लिए और बढ़ाया जाएगा श्रीवास्तव की जगह कौन ले सकता है, इसे लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। अटकलों में कई आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं। सूत्रों की माने तो वर्तमान सीपी को कुछ समय के लिए एक्सटेंशन भी मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस लॉबी के अधिकारी जो सीपी के पद की योग्यता रखते है उनमें दिल्ली पुलिस आयुक्त की दौड़ में बालाजी श्रीवास्तव, ताज हसन, एस बी के सिंह और सतेंद्र गर्ग आदि के नाम चर्चा में है।इसके अलावा अगर महिला सीपी को तरजीह दी जाती है तो एस.सुंदरी नंदा का नाम भी गृह मंत्रालय की फाइलों में चल रहा है। गौरतलब है कि जब गृह मंत्रालय नाम फाइनल करता है तो काडर वरिष्ठता के अनुरूप चयन करता है और कई बार ऐसा भी देखा गया ही कि फाइलों में चल रहे नामो को दरकिनार कर किसी बाहर के कैडर के अफसर को कमान सौंपी जाती है। पिछले पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महीने के लिए बढ़ाया गया था। ऐसे में जहां एसएन श्रीवास्तव को एक्सटेंशन मिलने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं वहीं संभावित दावेदारों को लेकर खूब चर्चा चल रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत