समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का इलाज के दौरान निधन

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हो रहा था इलाज जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गयी है।

कोरोना पॉजिटिव आने पर 58 वर्षीय पूर्व मंत्री को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में 11 अप्रैल को भर्ती कराया गया था जहा स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्होंने गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और बीते दिनों फिर से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर पन्द्रह दिनों से वेंटिलेटर पर थे। हाल में ही फेफडे में संक्रमण के चलते फेफडे का ट्रांसप्लांट कराया गया था।मेदांता तथा मैक्स के डाक्टर इलाज कर रहे थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया है। इससे पहले भी पूर्व मंत्री दो बार कोरोना पाजटिव आ चुके हैं।आज निधन की खबर आते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत