आज का विषय आयुर्वेद विरुद्ध एलोपैथी या एजेंडापैथी :- लेखक अमित द्विवेदी
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जैसा की हम सब जानते है ईश्वर ने जब सृष्टि की रचना की तो इंसान को सभी वस्तुएं उसने इसी धरा या धरती पर साथ मे दी। कोई भी दम्भ भरने वाला इंसान न कुछ लाया है न ले जा सकता है। यहां दिए हुए संसाधनों से ही हमारा जीवन जुड़ा हुआ है। इस तंत्र में ही हमारे शरीर निर्माण की सभी वस्तुए है जो हम ग्रहण करते है। बीमारी भी यही पैदा होती है इसीलिए इलाज भी यही होता है।
:- बस यही है आयुर्वेद और अन्य ज्ञान की आपसी लड़ाई :- अब आप ही निर्णय ले...
( लेखक अमित धर द्विवेदी की कलम से )