समाजवादी पार्टी की नोएडा टीम द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं लॉकडाउन के कारन भोजन की समस्या को देखते हुए गरीब वर्ग के लोगो को नोएडा समाजवादी पार्टी द्वारा भोजन वितरण कराया गया।

इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना, शहर अध्यक्ष दीपक बिग, छात्र सभा महासचिव गौरव यादव, मीडिया प्रभारी बिल्लू अवाना, योगेश भाटी, वीर बहादुर, छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष बी के ठाकुर, बब्बू यादव (बलवीर) जिला अध्यक्ष ग्रामीण, रामवीर, शंभू पोखरियाल, गौरव यादव व शमशाद सैफी सहित नोएडा समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।