मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना स्थित थाना प्रभारी "एम एस गिल" द्वारा 6 दुकादारो पर मुकदमा दर्ज

मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता बुढ़ाना ) मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर कस्बा बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं जो लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर दुकान छुप छुप कर सामान बेच रहे थे।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए थानां बुढ़ाना पुलिस ने सख्ती दिखा रखी है। अब ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी बुढ़ाना थानाप्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम के द्वारा की जा रही हैं मुकदमें दर्ज होने के बाद ऐसे  दुकानदार सहम गए जो चोरी-छुपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे। आज जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर थाना क्षेत्र बुढाना के 06 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 Crpc का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। जिसपर मु0अ0स0 154/21 से 159/21 धारा 188/269/270 भादवि0 व 3 माहमारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0में दर्ज किया। ऐसे दुकानदारों के नाम शादाब पुत्र शमशाद नि0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर,मौ0 सुहेब उर्फ सोनू पुत्र जफ्फर अब्बास नि0 मौ0 मण्डी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर, जब्बार पुत्र दिलावर नि0 मौ0 मण्डी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर, कादरखान पुत्र जमशैद नि0 मदवाडा रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर, यशपाल पुत्र देवी नि0 काधला रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर व आदिल पुत्र नसरुखान नि0 मौ0 श्यामनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ बताया जा रहा हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत