संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"किसान एकता संघ" द्वारा गांव निठारी नौएडा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "किसान एकता संघ" ने क्षेत्रीय कार्यालय गांव निठारी नौएडा में चौधरी चरण सिंह जी की पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मास्क वितरित कर किसानों की विचारधारा को बताया भारत की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों से जाता है जिस के सबसे बड़े मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह रहे हैं। चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर किसान एकता संघ कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु धरना स्थल पर शहीद हुए 250 से ज्यादा किसानों के लिए आर्थिक मदद स्वरूप 1,1 करोड रुपए की धनराशि की मांग करता है। साथ ही किसान आयोग का गठन एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग करता है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैं किसान एकता संघ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। जिनमें मुख्य रुप से चौधरी बाली सिंह, पप्पू प्रधान,अर्जुन प्रजापति, राजेंद्र चौहान,कमल यादव, संजय, रमाकांत शर्मा ,उत्तम कुमार,ललित अवाना, प्रेम नागर, प्रदीप सिंह,पूरन पा

मुजफ्फरनगर नगर के कस्बा बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता बुढ़ाना ) मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में कस्बा बुढ़ाना के थान प्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम एस आई अनिल कुमार ने मुठभेड़ में गोकशों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार  बुढ़ाना थानाप्रभारी के नेतृत्व में एस आई अनिल कुमार अपने क्षेत्र के नहर पटरी जौला पर चेकिंग कर रहें थे इसी बीच आने वाले कुछ लोगो को रुकने का इशारा किया तो उन्हीने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची ओर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एस आई अनिल कुमार वे उनकी टीम ने गोकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा उनके पास से 30 किलोग्राम गोमांस दो तमंचा 315 बोर के खोखा वे तीन जिंदा कारतूस सहित एक नाजायज चाकू भी बरामद क्या है मुठभेड़ में पकड़े गए गोकशों के नाम फरमान पुत्र अब्बास गुलजार पुत्र महफूज अनीश पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना बताए जा रहे हैं।

जरूरतमंद लोगो तक भेजी गई राहत सामग्री "समाजसेवा ही मेरा परम कर्तव्य है" :- करन शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गजियाबाद ) कोरोना महामारी के कारन लॉकडाउन से गरीब वर्ग के लोगों की खाने की समस्या को देखते हुए गजियाबाद के समाजसेवी करन शर्मा ने जरूरतमंद लोगो को भोजन व मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया। बात दे करन शर्मा गजियाबाद के मालीवाड़ा स्थित डॉ प्रवीण शर्मा के पुत्र है वे अंबेडकर रोड गजियाबाद व्यपार मंडल के अध्यक्ष है। करन शर्मा ने बताया समाजसेवा की यह प्रेरणा उन्होंने अपने पिताजी से पाई है। उन्होंने बताया हमारे द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो को भोजन व राहत सामग्री बाटी गई व यह अभियान आगे भी जारी रहेगा समाजसेवा ही मेरा परम कर्तव्य है। करन शर्मा ने बताया ऐसी विकट परिस्थिति में समाज के सक्षम लोगो को भी सामने आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिये।

कोरोना को हराकर ठीक हुये गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अली चौधरी गढ़मुक्ते्वर ) :- कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज करने वाले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब लोगो को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं l उनका कहना है कि कोरोना को हराने के लिए सबसे जरूरी आत्मविश्वास हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए। संक्रमित होने के बाद वह कोतवाली स्थित अपने आवास पर  हो गए थे, लेकिन उन्होंने समय समय पर अधीनस्थों को संबंधित दिशा निर्देश देते रहे। उनका कहना है की कोरोना को जीतने के लिए सबसे जरूरी अपना आत्मविश्वास है। इसकी कमी होने पर ही कोरोना  हावी होगा। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने,चिकित्सक की सलाह आदि से भी करोना से जीता जा सकता है। घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैने कोविड़-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से जीत हासिल कर ली है l रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद वह चिंतित हो गए थे। लोगो की मौत की भ्रामक खबर सुनकर मन में डर बैठ गया था, लेकिन चिकित्सक की सलाह पर अपनी सोच को पॉजिटिव रखा जिससे काफी हिम्मत मिला और कोरोना के भय को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। सुबह शाम नेबुलाइजर,गर्म पानी ,नीबू मा

आज का विषय आयुर्वेद विरुद्ध एलोपैथी या एजेंडापैथी :- लेखक अमित द्विवेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जैसा की हम सब जानते है ईश्वर ने जब सृष्टि की रचना की तो इंसान को सभी वस्तुएं उसने इसी धरा या धरती पर साथ मे दी। कोई भी दम्भ भरने वाला इंसान न कुछ लाया है न ले जा सकता है। यहां दिए हुए संसाधनों से ही हमारा जीवन जुड़ा हुआ है। इस तंत्र में ही हमारे शरीर निर्माण की सभी वस्तुए है जो हम ग्रहण करते है। बीमारी भी यही पैदा होती है इसीलिए इलाज भी यही होता है। अब बात करते है आयुर्वेद की, जैसा की ऊपर लिखा है की ईश्वर ने सारे संसाधन यहीं प्रदान किये है। संसाधनों को प्राकृतिक रूप में इस्तेमाल करना और उसी प्राकृतिक रूप में बीमारियों के इलाज ढूँढना आयुर्वेद के अंतर्गत आता है। आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां और पेड़ पौधे के रूप में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले तत्वों का उपयोग कर बीमारियों को ठीक करने विचार है। यह विचार उसी क्रम में है की ईश्वर ने हमे सबकुछ दिया है बस उसका ज्ञान हो जाने पर हम बड़ी बड़ी प्रयोगशाला बनाकर धरती खोदकर मशीन लगाकर तत्वों का प्राकृतिक रूप बदले बिना उसे उपयोग कर प्राकृतिक सहचर से जीवित व स्वस्थ रह सकते है। आयुर्वेद शरीर मे प्रक्रिया को

सुबोध कुमार जायसवाल बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :-   आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा। देश की प्रमुख जांच एजेंसी के शीर्ष पद के लिए उनके नाम को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुईं कई बैठकों के बाद सरकार की ओर से सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई चीफ के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई।मंगलवार को, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा- “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर सुबोध कुमार जायसवाल, आईपीएस, (महाराष्ट्र 1985) की सीबीआइ निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सीबीआई को कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से वह दो वर्ष की अवधि के लिए निदेशक पद पर रहेंगे। बता दे  सुबोध जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पहले तक CISF के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने इसी साल की शुरुआत में केंद्

श्रीगणेश का अर्थ है ईश्वर का आशीर्वाद लेना :- आर्य रविदेव गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वेदों में गणेश की चर्चा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि वेदों में गणेश नहीं अपितु गणपति शब्द की चर्चा है, ऋग्वेद में 2 बार व यजुर्वेद में 4 बार प्रयोग हुआ है।गण का अर्थ है जड़ पदार्थों अथवा चेतन प्राणियों के समूह का स्वामी या पालक। स्वामी ही पति कहलाता है अतः गणपति ही गणेश है।पुराणों में वर्णित गजानंद स्वरूप अवैज्ञानिक,काल्पनिक व हास्यास्पद है।किसी कार्य को शुरू करने से पहले आओ "श्री गणेश" करें का अभिप्राय यही है कि ईश्वर का स्मरण व कार्य को निर्विघ्न करने की प्रार्थना है,यही गणेश का सच्चा व वैदिक स्वरूप है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेदों में किसी व्यक्ति विशेष की कोई चर्चा नहीं है यह सृष्टि का आदि ज्ञान है। मुख्य अतिथि आर्य नेता वीरेन्द्र आहूजा ने निर्धन वर्ग के लिए कंप्यूटर सेन्टर,महिला सिलाई केंद्र आदि आर्य समाज मंदिरों में खोलने का सुझाव दिया।अध्यक्ष राजेश मेंहदीरत्ता

लापता बच्चे को उसके परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली पुलिस के ASI अमर सिंह ने की अपील

चित्र
मैट्रो मत न्यूज संवाददाता दिल्ली :- लापता बच्चे को उसके परिवार से मिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगो से अपील करते दिल्ली पुलिस के ASI अमर सिंह।   ( कृपया नीचे वाला वीडियो देखें )

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

मैट्रो मत न्यूज :- धर्म की आड़ में बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की तैयारी। ( कृपया नीचे दिये गये वीडियो पर टच करे )  

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए "नेफोमा" ने जिला चिकित्सा अधिकारी से की मांग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना वैक्सीन लगाने की हो रही भीड़ और आपाधापी के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे है कि लोग वेक्सीन लगवाने के लिए इधर उधर भाग रहे है जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है।  लोगो की परेशानी को देखते हुए सामाजिक संस्था "नेफोमा" के अध्यक्ष अन्नू खान ने उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक से मुलाकात कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 80 से ज्यादा सोसायटीओं में रह रहे लाखों निवासियों को वैक्सीन कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने के लिए मांग की। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सरकार द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर कुछ स्थानों पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिन जगहों पर ऑनलाइन सुविधा दी गई है वहां पर जब निवासी ऑनलाइन बुक करते हैं तो वह स्लॉट पहले से ही सभी बुक दिखाई देते हैं इसलिए निवासी वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं हमने चिकित्सा अधिकारी से मांग की है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 80 से ज्यादा सोसायटीओं में नियमानुसार एक-एक करके वैक्सीन कैंप लगाकर कार्य किया जाए जिससे जल्द वैक्सीन भी ल

समाजवादी पार्टी की नोएडा टीम द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं लॉकडाउन के कारन भोजन की समस्या को देखते हुए गरीब वर्ग के लोगो को नोएडा समाजवादी पार्टी द्वारा भोजन वितरण कराया गया। नोएडा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी रसोई का शुभारंभ किया गया जहाँ नोएडा समाजवादी की पूरी टीम द्वारा असहाय व गरीब वर्ग के लोगों को भोजन वितरण किया गया इस अवसर पर सेकड़ो लोगो ने भोजन कर रसोई का लाभ उठाया।   इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना, शहर अध्यक्ष दीपक बिग, छात्र सभा महासचिव गौरव यादव, मीडिया प्रभारी बिल्लू अवाना, योगेश भाटी, वीर बहादुर, छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष बी के ठाकुर, बब्बू यादव (बलवीर) जिला अध्यक्ष ग्रामीण, रामवीर, शंभू पोखरियाल, गौरव यादव व शमशाद सैफी सहित नोएडा समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुष्यतिथि के अवसर पर "गुरुचरण सिंह राजू" द्वारा राशन वितरण कर दी श्रधांजलि

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रतियाशी गुरुचरण सिंह राजू द्वारा राशन वितरण किया गया। आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुचरण सिंह राजू द्वारा अपने निवास प्रीत विहार में ज़रूरतमंदों लोगो को राशन वितरण किया व चाचा नेहरू अस्पताल, गीता कॉलोनी एवं हेडगेवार अस्पताल कड़कड़डूमा में मरीजों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया प्रभारी बी एन झा ने बताया "गुरचरन सिंह राजू" हमेशा की भांति राजू के पुत्र शिवम् प्रीत विहार में मानवता के प्रतीक बनकर सामने आए है जो सचमुच में मानवता का बेमिसाल उदाहरण है। राजू जो कृष्णा नगर जिला के अध्यक्ष है निरंतर जनसेवा को ही अपना कर्तव्य का पालन कर रहे जनसेवा कर रहे है चाहे सूखे राशन का वितरण हो मास्क का हो या कोई भी सहायता हो निर्विकता पूर्वक कोरोना रूपी दैत्य को मारने पर तुले हुए है, समाज सेवी बी एन झा ने बताया की जनसेवक के रूप में राजू एवं उनके पुत्

इस्कॉन मन्दिर नोएडा द्वारा "फ़ूड फॉर लाइफ योजना" के अन्तर्गत लोगों के घर-घर जाकर भोजन वितरण किया गया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) देश मे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस्कॉन अपने "फ़ूड फॉर लाइफ" (Food for Life) योजना  के अन्तर्गत विश्व भर के करोड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है। इसी योजना के अन्तर्गत इस्कॉन नोएडा ने एक अनूठी पहल की है। इस्कॉन नोएडा के भक्तगण मन्दिर में प्रसाद बनाकर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों तथा ग्रामों में रह रहे कोरोना पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवार को उनके घर पर ही प्रसाद उपलब्ध करा रही है। जो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं, उनके परिजनों को अस्पताल जाकर भी प्रसाद वितरित किया जा रहा है। रोटी, सब्जी, दाल, चावल इत्यादि से युक्त शुद्ध, पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं सात्विक प्रसाद न केवल व्यक्तियों की भूख को मिटाता है, बल्कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हुए उन्हें भगवान् की कृपा पहुँचाता है। प्रसादम पकाने, उसे पैक करने तथा लोगों के घर पर पहुँचाने के लिए मन्दिर से जुड़े हुए लगभग 50 भक्त अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। सभी कार्य स्वच्छ्ता तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए किए जाते हैं। भोजन की पैकिंग तथा वितरण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग क

लखनऊ में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार लखनऊ ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर की जा रही कठोर कार्रवाई यह तस्वीरें राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहा की है। जहां पर एक तरफ लगता है थाना विकासनगर तो वहीं दूसरी तरफ थाना गुडंबा थाना विकासनगर के अंतर्गत की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद विकास नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्य करते सब इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह व करन व थाने के अन्य सिपाही मौके पर मौजूद होकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कठोर से कार्रवाई की जा रही है। तो वही गुडंबा थाना प्रभारी फरीद अहमद अपने पुलिस फोर्स के मौजूद होकर टेढ़ी पुलिया चौराहे पर आंशिक लॉकटाउन का उल्लंघन करने वालों को कठोर से कठोर कार्रवाई कर रहे हैं यही नहीं गुडंबा थाना प्रभारी फरीद अहमद अपने क्षेत्रीय थाने के अंतर्गत पुलिस को निर्देश देते हुए हुए बताया लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और पूरे क्षेत्र में चौकड़िया रहे।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर मई अंत तक होगा निर्णय, कई विकल्पों पर हो रहा विचार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग कई विकल्पों पर काम कर रहा है। विभाग के अधिकारी जल्द ही अपना प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। मई के अंतिम सप्ताह तक सरकार इस पर निर्णय ले सकती है। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि एक विकल्प यह है कि जुलाई के पहले सप्ताह से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षा कराई जाए। एक विकल्प हाई स्कूल की परीक्षा रद्द कर इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने का है। तीसरा विकल्प स्कूलों की ओर से भेजे गए आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर बोर्ड परीक्षा के अंक देकर प्रमोट करने का है। चौथा विकल्प है कि सीबीएसई की तर्ज पर पांच-पांच  शिक्षकों की कमेटी गठित कर मूल्यांकन कराकर परिणाम जारी किया जाए। इंटर की परीक्षा को लेकर विभाग सीबीएसई के निर्णय का इंतजार कर रहा है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि 20 मई के बाद बैठक कर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निर्णय लिया जाएगा। *यह है परेशानी* - कई जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर यूपी बोर्ड और शासन के अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं। कुछ अधिकारी पोस्ट क

मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना स्थित थाना प्रभारी "एम एस गिल" द्वारा 6 दुकादारो पर मुकदमा दर्ज

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता बुढ़ाना ) मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर कस्बा बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं जो लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर दुकान छुप छुप कर सामान बेच रहे थे। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए थानां बुढ़ाना पुलिस ने सख्ती दिखा रखी है। अब ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी बुढ़ाना थानाप्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम के द्वारा की जा रही हैं मुकदमें दर्ज होने के बाद ऐसे  दुकानदार सहम गए जो चोरी-छुपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे। आज जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर थाना क्षेत्र बुढाना के 06 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 Crpc का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। जिसपर मु0अ0स0 154/21 से 159/21 धारा 188/269/270 भादवि0 व 3 माहमारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0में दर्ज किया। ऐसे दुकानदारों के नाम

ऑक्सीजन व राहत सामग्री के साथ दिन रात निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे :- हरप्रीत सिंह ( शिवम )

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज जहाँ सम्पूर्ण भारत के लोग कोरोना जैसी महामारी के चलते सरकार की लापरवाही के कारन ऑक्सीजन न होने पर अपनी जान गवा रहे है वही दूसरी ओर देश मे आज भी ऐसे लोग है जो अपनी जान की परवाह न करते हुए निस्वार्थ भाव से अलग अलग शहरो में जाकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर लोगो की जान बचा रहे एक समाजसेवी पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष "गुरुचरण सिंह राजू" के पुत्र "हरप्रीत सिंह" जो "शिवम" के नाम से जाने जाते है। मीडिया प्रभारी बी एन झा ने बताया हरप्रीत सिंह दिन रात लोगो की सेवा में लगे उन्होंने पूरी सुविधा से लैस सेनिटेशन की गाड़ी तैयार की हुई है जो हर वक्त इलाके में काम कर रही है। इसके इलावा जरूरतमंद भूखे लोगो को राशन हो या फिर कोई अन्य सामग्री हो हरप्रीत सिंह हर वक्त तैयार है।   बी एन झा ने बताया एक बार रात में हरप्रीत सिंह घर आ रहे थे तो सड़क के किनारे दर्जनों लोग बहुत जोर से रो रहे थे। मामले की जानकारी पर मालूम हुआ कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहे है। बस उसी दिन से हरप्रीत ऑक्स

दिल्ली पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग की अर्थी को कंधा देकर पहुँचाया श्मशान घाट

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा दिल्ली ) कोरोना के चलते देश में ऐसा वक्त आ गया है कि अंतिम विदाई में अपनों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं परिवार मजबूरन कमरे में दर्द के आंसू बहा रहा और रिश्तेदार डर के मारे साथ छोड़ रहे हैं ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रही है। ताजा घटना नई दिल्ली ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की है जहां 70 साल के सुरेश कुमार बूटा अपने बेटी और पोती के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके में रहते थे। कोरोना संक्रमण से उनका पूरा परिवार बुरी तरह ग्रसित हुआ 70 साल के इस बुजुर्ग को छोड़कर बाकी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ,बहू की हालत गंभीर है लिहाजा वह हॉस्पिटल में एडमिट है। कुछ दिनों से बुजुर्ग की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हो रही थी नौकर के मुताबिक वह उनके कमरे के बाहर उन्हें आवाज दे रहा था लेकिन काफी देर तक किसी तरह का कोई रिप्लाई नहीं आने पर नौकर ने दरवाजा तोड़ दिया दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है उसने इस घटना की जानकारी बुजुर्ग के बेटे को दी वह कोरोना संक्रमित है और घर में ही क्वारनटीन हैं लिहाजा वो अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सकते थे ऐसे

एक माँ ही जिसके बुलाने पर भगवान भी आ जाते है :- लेखिका अंशिका पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) 💐 Happy MOTHER 'S DAY 💐 पहली धड़कन भी मेरी धडकी थी तेरे भीतर ही, जमी को तेरी छोड़ कर बता फिर मैं जाऊं कहां. आंखें खुली जब पहली दफा तेरा चेहरा ही दिखा, जिंदगी का हर लम्हा जीना तुझसे ही सीखा. खामोशी मेरी जुबान को  सुर भी तूने ही दिया, स्वेत पड़ी मेरी अभिलाषाओं को रंगों से तुमने  भर दिया. अपना निवाला छोड़कर मेरी खातिर तुमने भंडार भरे, मैं भले नाकामयाब रही फिर भी मेरे होने का तुमने अहंकार भरा. वह रात  छिपकर जब तू अकेले में रोया करती थी, दर्द होता था मुझे भी, सिसकियां मैंने भी सुनी थी. ना समझ थी मैं इतनी खुद का भी मुझे इतना ध्यान नहीं था, तू ही बस वो एक थी, जिसको मेरी भूख  प्यार का पता था. पहले जब मैं बेतहाशा धूल मैं खेला करती थी, तेरी चूड़ियों तेरे पायल की आवाज से डर लगता था. लगता था तू आएगी बहुत  डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी, माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है. चूड़ियों के बीच तेरी गुस्से भरी आवाज सुनने का मन करता है, मन करता है तू आ जाए बहुत डांटे और कान पकड़कर मुझे ले जाए. जाना चाहती हूं  उस बचपन में फिर से जहां तेरी गोद

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रतियाशी डॉ हरिदत्त शर्मा की पत्नी निर्मल शर्मा का हुआ निधन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रतियाशी डॉ हरिदत्त शर्मा की धर्म पत्नी श्रीमती निर्मल शर्मा का शनिवार सुबह प्रीत विहार के मेट्रो अस्पताल में अचानक निधन हो गया। 

समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का इलाज के दौरान निधन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हो रहा था इलाज जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गयी है। कोरोना पॉजिटिव आने पर 58 वर्षीय पूर्व मंत्री को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में 11 अप्रैल को भर्ती कराया गया था जहा स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्होंने गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और बीते दिनों फिर से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर पन्द्रह दिनों से वेंटिलेटर पर थे। हाल में ही फेफडे में संक्रमण के चलते फेफडे का ट्रांसप्लांट कराया गया था।मेदांता तथा मैक्स के डाक्टर इलाज कर रहे थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया है। इससे पहले भी पूर्व मंत्री दो बार कोरोना पाजटिव आ चुके हैं।आज निधन की खबर आते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गयी है।

आत्मिक शक्ति ऊर्जा का स्रोत है :- अनिल आर्य "आर्य गोष्ठी में किसान नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मानसिक ऊर्जा के स्रोत"  विषय पर आर्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस इस मौके पर आचार्य संदीप आर्य ने बताया कि व्यक्ति को शारीरिक बल के साथ साथ मानसिक बल और ऊर्जा की भी बहुत आवश्यकता होती है। बहुत से कार्य मानसिक बल से ही संपन्न होते हैं। आज के इस व्यस्ततम जीवन में व्यक्ति के सामने अनेक प्रकार के संघर्ष, विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। जिनको सहन करने के लिए उसे भीतर से तैयार रहने की आवश्यकता है। K योग दर्शन के आधार पर उन्होंने चित्त की तीन स्थितियां बताई सात्विक, राजसिक और तामसिक। इनमें से सबसे अच्छी सात्विक होती है जिसे योग के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। मानसिक ऊर्जा के स्रोतों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया  कि 5 स्रोतों से इसे प्राप्त किया जा सकता है। जिसमें सर्वप्रथम ईश्वर का आश्रय, दूसरा ध्यान, तीसरा संगति, चौथा परिस्थितियों का सहन करना और पांचवा शिव संकल्प - इन उपायों को अपनाने से मानसिक ऊर्जा में सतत वृद्धि होती है। जिससे जीवन की विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति अपने आप को स

अब सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा लॉकडाउन "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण बने गंभीर हालात को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया है। अभी तक गुरुवार सुबह सात बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी पर स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक मेंं दिए। बता दें कि 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया। इसके बाद आज मतलब बुधवार को इसकी मियाद सोमवार सुबह सात बजे तक कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मॉस्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों संग बैठक में कहा कि कोविड का वर्तमान स्ट्रेन लगातार रूप बदल रहा है

माँ यमुना बहुत दयालु है :- मणिकेश चतुर्वेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे यमुना जी की सफाई का बीड़ा उठाने वाले संगठनों में से एक सक्रिय संगठन ऐसा भी है जो यमुना जी की सफाई के लिये निःस्वार्थ भाव से प्रशासन की नाक के नीचे "यमुना सफाई अभियान" चलाये हुये है। इसी संदर्भ में कहना है शैडो केबिनेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिकेश चतुर्वेदी का उन्होंने बताया जब जब देव और दानवो की लड़ाई हुई है तब तब राक्षस संहार के साथ साथ कुछ देवताओ की भी आहुति हो जाती थी। माँ यमुना जी ने भी अपने जल स्वरूप पर होने वाले निरन्तर केमिकल युक्त् विषैले प्रदूषण के अटैक और होने वाले अन्य घातक अत्याचारों से तंग आकर वेंटीलेटर की अवस्था से बाहर निकलने हेतु 2020 मे 11 दिवसीय महा म्रत्युंजय मन्त्र की आहुतिओ के यज्ञ से आवाह्न करवा कर अपने प्रिय भाई यमराज जी को ( कोरोना रूप मे ) बुला लिया और 21 मार्च को यज्ञ समाप्ति के वाद् 22 मार्च को ही शाम को गोधूलि बेला मे ( कोरोना योद्धाओ के बहाने ) सम्पूर्ण भावना प्रधान देश भारत के नागरिकों से ताली थाली लोटा घंटी बजवा कर स्वागत् करवाया था। मात्र 10 -12 दिन मे ही बहन यमुना को वेंटीलेटर से ऊतार कर स्वछ निर्मल क