"किसान एकता संघ" द्वारा गांव निठारी नौएडा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "किसान एकता संघ" ने क्षेत्रीय कार्यालय गांव निठारी नौएडा में चौधरी चरण सिंह जी की पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मास्क वितरित कर किसानों की विचारधारा को बताया भारत की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों से जाता है जिस के सबसे बड़े मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह रहे हैं। चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर किसान एकता संघ कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु धरना स्थल पर शहीद हुए 250 से ज्यादा किसानों के लिए आर्थिक मदद स्वरूप 1,1 करोड रुपए की धनराशि की मांग करता है। साथ ही किसान आयोग का गठन एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग करता है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैं किसान एकता संघ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। जिनमें मुख्य रुप से चौधरी बाली सिंह, पप्पू प्रधान,अर्जुन प्रजापति, राजेंद्र चौहान,कमल यादव, संजय, रमाकांत शर्मा ,उत्तम कुमार,ललित अवाना, प्रेम नागर, प्रदीप सिंह,पूरन पा