संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक के बाद एक 5 लोगों की हुई मौत "सांसद बृजभूषण ने जताया गहरा दुख"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोंडा ) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही परिवार में 5 लोगों की मौतों से मचा हड़कंप। बारी बारी कर हुई एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत। पहले मंडी समिति के लिपिक की मौत। बाद में लिपिक के परिवार वालों की मौत। मां- भाई, भाई की पत्नी और बेटे की मौत। एक ही परिवार के थे सभी लोग। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द।कर्नलगंज के चकरौत गांव में रहता परिवार| मौतों से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा,''अविश्वसनीय! विन्रम श्रद्धांजलि संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज विधानसभा करनैलगंज के अंर्तगत ग्रामसभा चकरौत से दिल दहल जाने वाली,अपार पीड़ा एवं अत्यंत कष्ट देने वाली शोक समाचार प्राप्त हुई है,एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की असामयिक निधन से स्तब्ध, निःशब्द,हूँ,मन अत्यन्त व्यथित है। क्षेत्र एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

कांग्रेसी नेता "हरप्रीत सिंह" द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का हुआ मुफ्त वितरण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली स्थित प्रीत विहार के पूर्व निगम पार्षद एवं जिला कृष्णा नगर कमेटी के अध्यक्ष "गुरचरन सिंह राजू" के पुत्र "हरप्रीत सिंह" ने अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए समाजसेवा के साथ साथ दिल्ली वासियो को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया। दिल्ली में बड़े पैमाने पर फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिये हरप्रीत सिंह द्वारा जगह जगह कैप लगाकर जरूरत मंद लोगो को मुफ्त मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किये गये। इस संदर्भ में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी बी एन झा ने बताया की हरप्रीत सिंह को समाज सेवा की भावना अपने पिताजी से विरासत में मिली जहाँ आज एक और पूरा देश कोरोना वायरल जैसी महामारी से जूझ रहा है। वही दूसरी और हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में "कोरोना मुक्त अभियान" को आगे बढ़ाते हुए पूरी दिल्ली मे पिछले एक सप्ताह से भारी संख्या में मुफ्त मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया जा रहा है। व इसका कैसे इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी भी दी जा रही है। आने वाले समय मे इस अभियान को और तेजी से चलाया जायेगा। सावधान

राजनगर एक्सटेंशन सिटी फॉरेस्ट में गेहूं के खेत के पास लगी भीषण आग

चित्र
मैट्रो मत  न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) :- गजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन सिटी फॉरेस्ट में गेहूं के खेत के पास लगी भीषण आग। हालांकि लाखो की फसल को जलने से बचा लिया गया है मौके पर मौजूद सुभाष बिहारी नाम के व्यक्ति ने जैसे ही आग लगी देखी उसने तुरंत ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी इसकी सूचना मिली पुलिस तत्काल हरकत में आई और दमकल विभाग को बताया कि सिटी फॉरेस्ट के सामने जाऊंगी खेत में आग लगी है दमकल कर्मी मेरे अपने दफ्तर से दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल की दो गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बाद में पता चला  जिस खेत के आसपास में आग लगी वह खेत सुभाष बिहारी का है स्थानीय लोगो ने पुलिस की सराहना की पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सुभाष बिहारी और उसके आसपास की खेतों को जलने से बचाया हम सलाम करते हैं  उन दमकल कर्मियों को जिन्होंने एक गरीब आदमी के खेत को जलने से बचाया।

चंडीगढ़ की भाजपा सांसद किरण खेर को हुआ ब्लड कैंसर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज मुंबई :- बॉलीवुड एक्ट्रेस व भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को लेकर खबर है कि वह मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का "ब्लड कैंसर" है, से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि किरण खेर इसका इलाज मुंबई में करवा रही हैं। किरण खेर के साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने बुधवार को एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस में किरण की बीमारी के बारे में खुलासा किया. सूद ने कहा कि किरण खेर पिछले साल से अपना इलाज करवा रही हैं और इस समय रिकवरी की राह पर हैं। सूद ने बताया, ''पिछले साल 11 नवंबर को उन्हें अपने चंडीगढ़ वाले घर में हाथ में फ्रेक्चर हुआ था. चंडीगढ़ के Post Graduate Institute of Medical Education and Research में इलाज के दौरान उनमें मल्टीपल माइलोमा के शुरुआती लक्षण पाए गए. यह बीमारी उनके बाहिने हाथ से दाहिने कंधे तक फैल गई है. ऐसे में उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया. तब से उनका लगातार इलाज चल रहा है। अरुण सूद ने आगे कहा, ''यूं तो किरण खेर पिछले चार महीने से अपना इलाज करवा रही हैं और कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, लेकिन