लक्ष्मी नगर में धूमधाम से मना दसवां श्री खाटू श्याम स्थापना महोत्सव

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित श्री खाटू श्याम का दशम स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन श्री दुर्गा एवं श्री श्याम मंदिर लक्ष्मी नगर के सहयोग एवं आचार्य पंडित दिनेश शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया।

श्याम महोत्सव के एक दिन पहले विशाल निशान यात्रा निकाली गई जो कि गुरुद्वारा रोड होते हुए शकरपुर लाल बत्ती से विजय चौक लक्ष्मी नगर से श्याम मंदिर पहुंची इस झांकी में लक्ष्मी नगर वासियों तथा श्याम भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राम राज उपाध्याय रहे तथा अतिथि सरोज गुप्ता प्रिंसिपल बाल भवन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीनगर विधायक अभय वर्मा, भाजपा नेता संतोष पाल निगम पार्षद व राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष गुरुद्वारा रोड लक्ष्मीनगर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल भवन स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संवाददाता द्वारा निगम पार्षद संतोष पाल से पूछे जाने पर कि आपकी उपस्थित धार्मिक है या राजनीतिक  तो उन्होंने  कहा की  हमारे लक्ष्मी नगर  वासियों का धार्मिक कार्यक्रम है बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें यही प्रार्थना है। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने विधायक अभय वर्मा व संतोष पाल को उनके किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुऐ स्मति चिन्ह देकर समान्नित किया व उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम श्री खाटू श्याम महोत्सव का 10 वा स्थापना दिवस मना रहे हैं यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा तथा भंडारे का प्रसाद सभी भक्तजन ग्रहण करके जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत