कोरोना वर्ष का समापन खुशी का आगमन :- अनिल आर्य

मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता गजियाबाद ) गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में कोरोना के एक वर्ष समापन पर व कोरोना वैक्सीन के स्वागत में गीत संगीत उत्सव का आयोजन ऑनलाइन जूम पर किया गया। उल्लेखनीय है कि गत 1 अप्रैल से लगातार ऑनलाइन कार्यक्रम विभिन्न विषयों पर परिषद देती आ रही है।

इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कोरोना काल का अंत व कोरोना वैक्सीन के आने पर "गीत संगीत" के खुशी उत्सव  से उसका स्वागत किया गया। गत  पूरा वर्ष कोरोना महामारी के भय के साय में बीता अब कोरोना वैक्सीन के आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।अब शीघ्र ही हम सभी इस विकट परिस्थिति से निकल कर सामान्य जीवन जीने और कोरोना काल से हुए तनाव व नुकसान को दूर करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को लॉकडाउन को एक वर्ष हो जाएगा जो एक नया अनुभव था। इस पूरे वर्ष में कई नई तकनीकों और आपदा को अवसर में बदलने के तरीकों को सीखने का अवसर मिला है कोरोना कई अनुभव नयी सीख भी दे गया है। मुख्य अतिथि शिक्षा विद आशा आर्या (फरीदाबाद) ने कहा कि गीत संगीत कोरोना काल मे हुए जोकि तनाव को समाप्त करने में सहायक हुए। इस प्रकार के आयोजन जीवन मे ऊर्जा और नवपथ की ओर अग्रसित करते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष आर्य नेत्री नीलम आर्या (आर्य समाज शामली) ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी हम सभी को सख्ती से नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है सभी से निवेदन है कि जब भी आपका नंबर आये परिवार के सभी लोगों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। गायिका दीप्ति सपरा, किरण सहगल, प्रवीना ठक्कर, बिन्दु मदान, आदर्श मेहता, सुषमा गोग्लानी, जनक अरोड़ा, रविन्द्र गुप्ता, नरेश खन्ना, कुसुम भण्डारी, संध्या पांडेय, प्रतिभा सपरा, अंजू बजाज आदि ने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आचार्य महेन्द्र भाई, सौरभ गुप्ता, आनन्द प्रकाश आर्य, आनन्द सूरी, डॉ रचना चावला, सुरेश आर्य, धर्म पाल आर्य आदि उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत