गांवो में घूम रहे आवारा पशुओं ने ले ली एक नन्हीं बच्ची की जान

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी पयागपुर बहराइच ) मामला थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का ग्राम मोहम्मदपुर के मजरा ग्राम खरिहा का है जहां गांव में आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामवासी परेशान रहते हैं।

आए दिन एक ना एक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं जिसका एक ऐसा उदाहरण सामने आया है कि जिससे दिल दहलाने वाली बात जो 4 वर्ष की नन्हीं सी बच्ची फ्रूटी की जान ही ले ली बच्ची महज 4 वर्ष की थी जो गांव में ही एक दुकान से चाय पीने के लिए रस लाने गई थी वहां से वापस होते समय रास्ते में बच्ची को एक आवारा पशु ने दौड़ा लिया जिससे वह अपनी जान बचाने के लिए पीछे को भगी और उसी स्थान से सटा हुआ महज 3 सौ या 400मीटर पर ही एक वर्षों पुराना कुंआ था और वह बच्ची फ्रूटी उसी कुंआ में जा गिरी कुछ छड बाद जब परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तो गांव की दुकान तक पता करने पर गांव वालों ने बताया वह अभी इधर से गई थी उसमें से परिवार वालों के दिमाग में सूझा कि कहीं कुंआ में देख लिया जाए तो कुएं में रस को तैरते देख कोहराम सा मच गया जिसे आनन फानन में डा.के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनसे मृत घोषित करा दिया ऐसे में यूपी सरकार के द्वारा चलाए गए गौ संरक्षण अभियान व प्रत्येक ग्राम सभा में उपलब्ध चरणों की जमीनों पर चारागाह बनवाने के आदेश भी खोखले साबित नजर आ रहे हैं जिसका एक उदाहरण इस परिवार को मिला। छोटी सी शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं ने नन्ही सी बच्ची की जान ले ली।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत