"जिले में ठगी का एक नया तरीका अख्तियार कर रहे हैं अपराधी" साथ में साइबर क्राइम भी जोरों पर

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी पयागपुर बहराइच ) समस्त जनपद वासियों को वह देशवासियों को सूचित करना चाहता हूं कि इस समय देश में ठगों की संख्या बढ़ती जा रही है रोज एक नया नया तरीका अपनाते हैं जिसका एक नमूना मुझे भी प्राप्त हुआ है।

कुछ लोगों को भी एक रजिस्ट्री मिली है जिसने  लिखा है हर्बल रिसर्च सेंटर हमारी आयुर्वेदिक संस्था का गत माह 25 वर्ष पूरा हुआ है ऐसे मौके पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें 25 वीं वर्षगांठ को सदागर बनाने के लिए संस्था ने लकी ड्रा का आयोजन किया जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि पूर्व में संस्था से संपर्क किया होगा या फेसबुक आईडी से उसका पूरा पता लेकर के फर्जी लेटर बना करके उसकी एड्रेस पर रजिस्ट्री कर देते हैं और साथ में एक परचा व लकी ड्रा कूपन स्क्रैच कार्ड भी रहता है जिसे इस प्रेस करने पर बहुत बड़े-बड़े इनाम निकलते हैं और संस्था द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि निकला हुआ इनाम आपको हंड्रेड परसेंट दिया जाएगा जिसके लिए कुछ नियम व शर्ते हैं नंबर 1 इनाम का पूरा नगद सीधे आपके बैंक खाते में जाएगा सारे सरकारी कर रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रक्रिया शुल्क विजेता को देना होगा सारे शुल्क का विजेता के अग्रिम में एकत्रित किया जाएगा और किसी हालत में इनाम के साथ अध्यक्ष नहीं किया जाएगा अगर आप का इनाम स्टेट ओपन में निकलता है तो संस्था के तरफ से वह इनाम हंड्रेड परसेंट आपको दिया जाएगा यह पूर्णतया फर्जी होता है कृपया इन सब प्रकार के रजिस्ट्री डॉक मेल मैसे व्हाट्सएप पर किसी प्रकार के इनाम निकलने का दावा   कि ए  जाने पर कोई भी व्यक्ति उन्हें नाही आधार की कॉपी बैंक पास बुक मेल आईडी वा ह उनके द्वारा कहे जाने पर कुछ रजिस्ट्रेशन शुल्क आज ना जमा किया जाए यह पूर्णतया फराड है ऐसी परिस्थिति में हमें जागरूक होने की आवश्यकता है हम किसी के बहकावे व लालच मे ना पड़े। 
ऐसी स्थिति में मेरा एक निवेदन है पुलिस अधीक्षक महोदय से कि पूर्व में प्राप्त रजिस्ट्री जोकि बहराइच से की गई लेकिन उसके लिफाफे पर जो एड्रेस लिखा हुआ है वह राउर कला पिन.769011उड़ीसा का है ऐसे अपराधी को प्रशासन द्वारा यदि जल्द से जल्द नहीं पकड़ा जाता है तो स्वतंत्र भारत के भोले भाले नागरिकों को शिकार बनाया जा रहा है वह अपने भोलेपन के चलते कहीं लालच में आकर के लूट न जाएं। बहराइच जिले में इस प्रकार की घटना कोई नई घटना नहीं है ज्यादा तो नहीं तीन चार लोग पूर्व में शिकायत भी कर चुके हैं और जिन लोगों को इस प्रकार की रजिस्ट्री प्राप्त हुई है उसकी प्रति लिप भी सबूत के तौर पर है।जिन लोगों को रजिस्टरी आयी है उनका नाम बाबू राम गोस्वामी,निवासी ग्राम सभा ककरा मो.पुर,घुल्लुर पान्डे,विकास आदि लोग हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत