विधुत इंजीनियरिंग शाखा के द्वारा 5 सूत्री ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक कर्मीक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मडंल को सौंपा गया

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) गोरखपुर यातायात एंव गाडी प्रकाश की समस्याओं के सम्बधं में श्री मनोज कुमार मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल  को हेमंत शर्मा शाखा मंत्री विद्युत इंजीनियरिंग शाखा के द्वारा 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। एवं शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

मांगपत्र में दर्शाया गया है कि AC एंव TL क्रमशः: 10एंव 11 पोस्ट रिक्त है।जिसके सन्दर्भ में महामंत्री महोदय को दो बार पत्र लिख चुका हुं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। AC/TL की सभी पोस्ट रिक्त है। इसी के आधार पर GR की भी 25०/० Higeschool/iti एंव 50०/० बिभागीय रिक्तियां भरी जानी चाहिए। तथा ac एंव tl की macps की प्रक्रिया पेन्डिंग है। गोण्डा से गोरखपुर TL का गैर वरीयल स्थानांतरण नियम संगत नहीं हैऔर इसे निरस्त किया जाये। AC कोच के स्टाफ को एनडीए नियामानुसार नहीं मिल रहा है Shirtt Roster का अलग एंव escorting का वास्तविक एनडीए मिलना चाहिए तथा लखनऊ मण्डल विधुत पावर की हेल्थर से फिटर ग्रेड. (lll) 50०/० बिभागीय पदोन्नति बहुत लम्बे समय से नहीं हुई है। कृपया कराने की कृपा करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत