रिटायर्ड अध्यापक से रिकवरी कराने में शिक्षा विभाग ने टेके घुटने
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी तहसील रिपोर्टर पयागपुर बहराइच ) बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का क्रम मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में हुई अनियमितता के साथ-साथ सरकारी धन का गमन कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जो असंवैधानिक कार्य किया गया था। जिसमें भवन निर्माण प्रभारी पर वर्ष 2014 में जांच अधिकारी के द्वारा की गई जांच आख्या मैं अस्पष्ट कहा है भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से रू 4लाख की रिकवरी कां आदेश हुआ था लेकिन विभाग की लापरवाही की बस आज तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से उक्त धनराशि रिकवरी करने में विकलांग साबित हो रही हैं देखना यह है शिक्षा विभाग और कितने समय में रिटायर्ड अध्यापक जोकि सरकारी धन का गमन कर सरकार को छूना लग गया संबंध में पूर्ण में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब शिकायतकर्ता द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही जानी चाहि तो तहसील पयागपुर में उसका कोई साक्ष नहीं मिला और संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया आपकी शिकायती पत्र उसी समय मौके पर मौज