जिला स्तरीय चैम्पियन शिप विजेताओं को वितरित किये गए मेडल व सर्टिफिकेट

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज ताइक्वांडो प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में विशेश्वर गंज ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने बहराइच के इंदिरा गाँधी स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित जिला लेबल ताइक्वांडो चैंपियन शिप में अपना दम ख़म दिखा कर अपने जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

जिसमें विशेश्वर गंज ताइक्वांडो टीम के टोटल 21 खिलाड़ी चयनित हुए थे जिनमे सभी खिलाड़ी पदक विजेता रहे जिसके उपलक्ष्य में कोच सूर्य प्रकाश पांडेय ने रविवार 14 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट वितरित किया । बताते चले कि ताइक्वांडो प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय को बेस्ट कोच अवॉर्ड से भी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मानित किया । श्री पांडेय द्वारा जिले के विभिन्न कॉलेज में ताइक्वांडो आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है । प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय का अभिभावक और समाज के लोगों से  कहना है कि ताइक्वांडो महिलाओं,ल़डकियों को जरूर सिखाये जिससे वह खुद का बचाव कर सके अभी हाल ही में श्री पांडेय के द्वारा विशेश्वरगंज के पंडित दीन दलाल उपाध्याय पार्क में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का भी शुभारंभ किया गया है जो काफी लोकप्रिय और चर्चित हो रहा है जिसकी सफ़लता का दूर दूर तक प्रसंसा की जा रही है , कोच सूर्य प्रकाश पांडेय  का कहना है लड़कियों महिलाओं को मैं अपने ट्रेनिंग क्लास में आत्म रक्षा की मुफ्त ट्रेनिंग दूंगा आप सभी इस कला को सीख अपने आप और अपने सामाज को मजबूत बनाये । मेडल और सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बिशेश्वरगंज संजीव तिवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनंद पांडेय, बीडीसी व समाजसेवक पप्पू पाठक मधुर भैया, संजीव, आकाश पाठक, अंकित त्रिपाठी , मोनू उपाध्याय सहित वरिष्ठ पत्रकार मन्नू तिवारी, अमित पाठक, प्रदीप उपाध्याय  आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत