काशी नरेश महाविद्यालय में मनाया गया चौरी चौरा शताब्दी समारोह

 मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ज्ञानपुर भदोही ) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आज चौरी चौरा शताब्दी समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय से प्रभात फेरी निकालकर स्वाधीनता आंदोलन के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएं तथा उनके प्रभारी डॉ कामिनी वर्मा ,डॉक्टर रिचा यादव, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ मनोज अवस्थी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आनंद सिंह डॉक्टर महेंद्र यादव  डॉ रमेश चंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगोष्ठी में निशांत पांडे, निशा यादव, योगेश तिवारी, अंजली दुबे, रोजी बानो उपासना जायसवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में अंजली दुबे प्रथम, रोजी बानो द्वितीय तथा उपासना जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ कामिनी वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए चौरी चौरा घटना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हमें मानसिक गुलामी से छुटकारा पाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ बालकेश्वर प्रजापति ने बताया कि इस दिन को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए।कार्यक्रम का संयोजन डॉ कामिनी वर्मा ,संचालन डॉ ऋचा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश सिंह यादव ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत