अर्ध दर्जन से अधिक वर्ष बीतने के बाद भी कुंभकरण की नींद से नही जगा "शिक्षा विभाग"

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी तहसील रिपोर्टर पयागपुर बहराइच) बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का क्रम मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में हुई अनियमितता के साथ-साथ सरकारी धन का गमन कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए

जो असंवैधानिक कार्य किया गया था जिसमें भवन निर्माण प्रभारी पर वर्ष 2014 में जांच अधिकारी के द्वारा की गई जांच आख्या मैं अस्पष्ट कहा है भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से रू 4 लाख की रिकवरी कां आदेश हुआ था लेकिन विभाग की लापरवाही की बस आज तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से उक्त धनराशि रिकवरी करने में विकलांग साबित हो रही हैं देखना यह है शिक्षा विभाग और कितने समय में रिटायर्ड अध्यापक जोकि सरकारी धन का गमन कर सरकार को छूना लग गया संबंध में पूर्ण में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब शिकायतकर्ता द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही जानी चाहि तो तहसील पयागपुर में उसका कोई साक्ष नहीं मिला और संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया आपकी शिकायती पत्र उसी समय मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही के लिए दे दिया गया था इस संबंध में जब पत्रकार द्वारा बीएसए बहराइच को फोन करके जानकारी लेते हुए बीएसए महोदय से पूछा के संबंध में आपके तरफ से क्या कार्यवाही की जाएगी तो बीएसए महोदय द्वारा बताया गया कि मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। देखना यह है कि क्या बीएसए महोदय बहराइच द्वारा आगे क्या कार्यवाही की जाएगी हम आप सभी को अगले संस्करण में कार्यवाही के बारे में अवगत कराने के लिए प्रयासरत हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत