उप केंद्र पुरैना में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, सीएससी अंतर्गत सभी पीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज वैश्विक महामारी के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं पुनः बहाल है।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनपद की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को इनका आयोजन होना सुनिश्चित है । जनपद अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के सभी पीएचसी केंद्रों पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे उपकेंद्र तेंदुआ कबीर (धनुही ) में 155 मरीजो का तथा उपकेन्द्र प्रतापपुर तरहर ( गंगवल ) पर स्वास्थ्य मेले में लगभग 89 मरीजों का उपचार किया गया  जहाँ डॉ ओ पी पाठक, डॉ सुमंत, डॉ अर्चना आदि मौजूद रहे । उपकेंद्र पुरैना (लक्खरामपुर ) में लगभग 70 मरीजों का उपचार किया गया जहाँ डॉ कुणाल मिश्रा डॉ  गुंजन सारस्वत डॉ उमेश सिंह डॉ विजय पांडे फार्मासिस्ट डॉ राधेश्याम पांडे फार्मासिस्ट बिंद कुमार जायसवाल राकेश कुमार राजबहादुर सिंह मौजूद रहे । सीएचसी अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में जानकारी देते हुए रणनीति बनायी गयी । अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार एवं संदर्भन सुविधाएं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्शदाता सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाओं के साथ कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण एवं उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत