मार्च का महीना आया, भारत मे कोरोना लाया :- डॉ मनु वाला गौतम

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे )

कोरोना

कोई बजा रहा था थाली, कोई ताली बजाने आया।

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

हाथों मे सेनिटाइज़र , मुँह पर मास्क 

सबसे दूरी  कराने आया।

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

कोई जला रहा दीपक, किसी के मन मे घबराहट 

कोई बुरी खबर देकर , सबको कैसे डराने आया।

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

बाजारों मे सन्नाटा छाया, स्कूलों कॉलेजों को बन्द करवाया । 

कोई बाहर निकलने से डरता, कैसे  दिन दिखलाने  आया  ।

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

इन्सानो से इन्सान डर रहे, एक दूसरे से मुहँ फेर रहे

दूर दूर से बात कर रहे, यह कैसी दहशत फैलाया 

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

बच्चे बुढ़े ओर बिमार , कोई नहीं हॉस्पिटल जाने को तैयार 

डर के आगे सभी लाचार, सभी जगह मचाया हा हा कार।

मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया।

कोरोना से न घबराये , सेनिटाइज़र मास्क ओर दूरी बनाएं ।

यही प्रण जीवन मे अपनाकर,कोरोना को दूर भगायें।

( डॉ मनु वाला गौतम ) वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक (बाल रोग विशेषज्ञ )

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत