आरोग्य मेले में दी गई विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जनपद के विकासखण्ड पयागपुर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  खुटेहना  पहलवारा रामनगर खजुरी मुन्डेरवा ठकुराइन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन सभी  पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मृत्युंजय पाठक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन  संचारी रोग से बचाव कुष्ठ जागरूकता अभियान सहित पोषण परामर्श सहित अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मेले में कुल  लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाये व परामर्श प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीपीएम अनुपम शुक्ल ने स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी उपस्थित लाभार्थियों को प्रदान की उन्होंने बताया आरोग्य मेले में कुल 520 लाभार्थियों को जांच व परामर्श के साथ 44 गोल्डन कार्ड व 109 एंटीजन जांच के साथ 50 आरटीपीसीआर जाँच की गई। इस दौरान डॉ.राजीव सिंह, डॉ स्वेता यादव, डॉ अशोक, डॉ तूलिका,  डॉ एमटी यूसुफ, डॉ सारंग श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा बीसीपीएम एएनएम व आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत