आंगनबाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा में पात्र लोगों को मिला अंशदान
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे बहराइच ) जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा द्वितीय में घी एवं दूध वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यकत्री सिंधू एवं सहायिका मंजू देवी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपाली सिंह एवं आंगनवाड़ी केंद्र सुपरवाइजर रीता यादव के आदेश पर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक उनका अंशदान पहुंचाना था।

