आंगनबाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा में पात्र लोगों को मिला अंशदान
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे बहराइच ) जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा द्वितीय में घी एवं दूध वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यकत्री सिंधू एवं सहायिका मंजू देवी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपाली सिंह एवं आंगनवाड़ी केंद्र सुपरवाइजर रीता यादव के आदेश पर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक उनका अंशदान पहुंचाना था।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरकत खाँ, पंचायत मित्र आशीष श्रीवास्तव, स्कूल अध्यक्ष दिनकर पांडेय एवं डॉ आशुतोष मिश्रा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं तथा 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे और अति कुपोषित बच्चों को मानक अनुसार घी और दूध वितरित किया गया , तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को दूध वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि बरकत खां ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम वासियों के हर समस्या का ध्यान रखना हमारा कर्म ही नहीं बल्कि धर्म भी है जिसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करता हूं ताकि कोई भी पात्र ग्रामसभा वासी किसी भी लाभ से वंचित न रहने पाए हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि सरकार द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ हमारे हर पात्र ग्रामवासी उठा सकें। वही स्कूल अध्यक्ष दिनकर पांडेय ने कहा की स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों केेेे साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बारे में जब कार्यकत्री सिंधू से पूछा गया तो उन्होंने बताया की बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपाली सिंह एवं सुपरवाइजर रीता यादव सदैव हमारा मार्गदर्शन कराती रहती हैं जिससे हमें अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करने में काफी सहायता मिलती है। इस अवसर पर शिक्षामित्र मालती, मन्नान सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।