नोएडा का व्यापारी गौरव खंडेलवाल की BKC गारमेंट्स जैसी कंपनी से रहे सावधान

मैट्रो मत न्यूज संवाददाता नई दिल्ली :- अगर आपको है नोकरी की तलाश तो रहे सावधान नोकरी के नाम पर आप भी हो सकते है शोषण के शिकार। जहाँ एक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है।

वही दूसरी और इन दावों की पोल खोल रहा नोएडा के सेक्टर-63 E-212 स्थित व्यापारी "बी के सी" गारमेंट्स का मालिक गौरव खंडेलवाल ये व्यापारी गजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित "ऐ टी एस" ग्रीन जैसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाला एवं मंहगी गाड़ियों का शौकीन है बतादे खंडेलवाल "एक्शन ग्लोबल" दिल्ली के चावड़ी बाजार व "औरस इंडिया" नामक कंपनी भी चला रहा है। कंपनी के वर्कर्स पर मालिकाना हक जताने वाला छोटा भाई सौरव खंडेलवाल की पत्रकार से हुई बातचीत में उसने अपने आप को कंपनी का मालिक बताने से किया मना। बतादे की ये मामला एक या दो नही बल्की इन कंपनी में काम कर रहे जाने कितने कर्मचारियों का है जिन्हें इसके साले देवेंद्र द्वारा श्रमिको के काम मे कमी निकाले जाने पर किसी ना किसी बात पर बिना पैसे दिये हटा दिया जाता है। हालांकि इस मामला को लेकर श्रम विभाग अधिकारी हंस राज ने गौरव खण्डेलवाल से बात की जिस पर अपने अहंकार के मद में चूर गौरव खंडेलवाल ने सैलरी देने से साफ मना कर दिया। नोकरी के नाम पर आखिर कब तक रणधीर सिंह जैसे युवा इन जैसे धूर्त व्यापारीयो के शोषण का शिकार होते रहेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत