संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ़िल्म "लूट मार थ्री" में पवन परदेशी मुख्य भूमिका में

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( रेमी पाठक श्रावस्ती ) अजय माइकल डायरेक्टर एवं वासुदेव पासवान प्रोड्यूसर द्वारा बनाई गई भोजपुरी एवं अवधी फिल्म "लूट मार थ्री" रिलीज हो रही है। इस फिल्म में पवन परदेशी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे तथा इनके साथ रमेश वासदेव पासवान, शैलेंद्र लक्ष्मी यादव, अजय माइकल व अमन नीलू राय ने अभिनय किया है , फिल्म को संगीत दिया है आशी तिवारी, संदीप तिवारी, अंत्रा सिंह तथा श्यामा कुमारी ने एवं आडिटिंग मनीष जयसवाल द्वारा की गई है। इस फिल्म में मुख्य रूप से समाज में हो रही गुंडागर्दी तथा दबंगई को दर्शाया गया है।

मार्च का महीना आया, भारत मे कोरोना लाया :- डॉ मनु वाला गौतम

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ) कोरोना मार्च का महीना आया, भारत मे कोरोना लाया। कोई बजा रहा था थाली, कोई ताली बजाने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। हाथों मे सेनिटाइज़र , मुँह पर मास्क  सबसे दूरी  कराने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। कोई जला रहा दीपक, किसी के मन मे घबराहट  कोई बुरी खबर देकर , सबको कैसे डराने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। बाजारों मे सन्नाटा छाया, स्कूलों कॉलेजों को बन्द करवाया ।  कोई बाहर निकलने से डरता, कैसे  दिन दिखलाने  आया  । मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। इन्सानो से इन्सान डर रहे, एक दूसरे से मुहँ फेर रहे दूर दूर से बात कर रहे, यह कैसी दहशत फैलाया  मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। बच्चे बुढ़े ओर बिमार , कोई नहीं हॉस्पिटल जाने को तैयार  डर के आगे सभी लाचार, सभी जगह मचाया हा हा कार। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। कोरोना से न घबराये , सेनिटाइज़र मास्क ओर दूरी बनाएं । यही प्रण जीवन मे अपनाकर,कोरोना को दूर भगायें। ( डॉ मनु वाला गौतम ) वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक (बाल रोग विशेषज्ञ )

गुरूकुलीय शिक्षा प्रणाली को स्वामी श्रद्धानंद ने पुनर्जीवित किया :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद जी का 165 वां जन्मदिन ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया उल्लेखनीय है कि स्वामी श्रद्धानंद जी का जन्म 22 फरवरी 1856 को जालन्धर के तलवन ग्राम में हुआ था। इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महान स्वतंत्रता सेनानी रहे उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक पर रौलट एक्ट के विरुद्ध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और अंग्रेजी सिपाहियों को छाती तान के बोला लो खड़ा हूँ गोली चला लो और उनकी निर्भीकता के आगे सिपाहियों की संगीने झुक गयी। उन्होंने लुप्त होती पुरातत्व गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया और गुरुकुल कांगड़ी की इसके लिए स्थापना की।स्वामी जी ने ही जालंधर में महिला कॉलेज की स्थापना की।अफ्रीका से गुरुकुल कांगड़ी में पधारने पर मिस्टर गांधी को "महात्मा" की उपाधि से सम्मानित किया बाद में वह महात्मा गांधी कहलाये।भारतीय इतिहास में पहली बार दिल्ली की जामा मस्जिद के मेम्ब

केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार मनमाने तरीको से रसोई गैस सिलेंडर व पेट्रोल के रेटो में कर रही वर्द्धि :- गुरुचरण सिंह राजू

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में भाजपा सरकार व दिल्ली सरकार के विरोध में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजू के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन। भाजपा सरकार व दिल्ली सरकार द्वारा देश मे पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर के रेटो में हो रही लगातार वृद्धि से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर गुरुचरण सिंह राजू ने बताया भाजपा सरकार व दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा मनमाने तरीको से लगातार बढ़ा रहे पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर के रेटो से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज इसका विरोध प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है अगर इसी तरह से रेटो में बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले दिनों में देश व दिल्ली वासियो को और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसका खमियाजा हर वर्ग के लोगो को उठाना पड़ सकता है। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर विरुद्ध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर रोटी बनाने वाला आरोपी नोशाद गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाले युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था वह शनिवार शाम दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। इसकी सूचना मिलते ही "हिंदू जागरण मंच" के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नौशाद पर कार्रवाई की मांग की। दो दिन पहले एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाता दिख रहा है। "हिंदू जागरण मंच" के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पता लगाया तो वीडियो के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हो गई। वह कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी। शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। यही खुलासा हुआ कि उसका नाम सोहेल नहीं नौ

अराजकतत्वों ने लाभार्थियों के मुँह का छीना निवाला "घी और दूध लूट लिया मिलके गाँव वालों ने, मुख्य सेविका ने मौके पर पहुँचकर कार्यकत्री को बचाया"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समूह सखी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए गेंहूँ, चावल, दाल, दूध व घी देने की योजना पर सरकार ने सार्थक पहल की जिससे बच्चे कुपोषित न रहे, गर्भवती महिलाओं में इमन्युटी पावर मजबूत हो तथा सभी पात्रों को समुचित आहार मिल सके परंतु सरकार की इस प्रभावी योजना को  अराजकतत्वों द्वारा आज के नवीन भारत को पूर्ववत रहे गुलाम भारत के दिनों की याद दिला रहे है जिसमे भुखमरी थी और लूटपाट कर पेट पालना एक जरिया था। जनपद बहराइच अंतर्गत विकासखण्ड बिशेश्वरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ागांव द्वितीय (झलवा) में पात्र लाभार्थियों को मिलने वाली सामग्री दूध व घी को अराजकतत्वों ने जबरदस्ती लूट लिया व उषा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री को धकेल दिया जिस से उनके सर में चोट लग गई । घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुख्य सेविका शहाना बेगम जो बड़ागांव आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम व तृतीय पर दूध व घी का वितरण करवा रही थी, मौके पर पहुँच कर किसी तरह लूटपाट कर रहे अराजकतत्वों से  उषा देवी को बचाया । उषा देवी से अराजकतत्वों के बारे में जानने का बहुत प्रयास

सुसंस्कारित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर :- बालेश्वर त्यागी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता गजियाबाद ) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखन‌ऊ द्वारा संचालित पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर द्वारा प्रदेश की  जनता को संस्कार युक्त बनाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कार्य योजना प्रारम्भ की है। 18 फरवरी 2021 से पूरे प्रदेश में पौरोहित्य  प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें संस्कृत संभाषण योग प्रशिक्षण आदि का शुभारंभ किया गया यह पौरोहित्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल महाविद्यालय,पटेल नगर, गाजियाबाद में किया गया।गुरुकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा ईश्वर स्तुति प्रार्थनोपासना मंत्रों व मुख्य अतिथि बालेश्वर त्यागी,वशिष्ठ अतिथि राम प्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,प्रधान राजेश्वर शास्त्री ने योग,यज्ञ व ईश भक्ति के गीतों द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य वैदिक विद्वान डॉ रामप्रकाश शर्मा " सरस" ने कहा कि" योगी सरकार- संस्कारों की सरकार

आंगनबाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा में पात्र लोगों को मिला अंशदान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे बहराइच ) जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पुरैनी पांडे पुरवा द्वितीय में घी एवं दूध वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यकत्री सिंधू एवं सहायिका मंजू देवी द्वारा बाल विकास  परियोजना अधिकारी रूपाली सिंह एवं आंगनवाड़ी केंद्र सुपरवाइजर रीता यादव के आदेश पर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक उनका अंशदान पहुंचाना था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरकत खाँ, पंचायत मित्र आशीष श्रीवास्तव, स्कूल  अध्यक्ष दिनकर पांडेय एवं डॉ आशुतोष मिश्रा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं तथा 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे और अति कुपोषित बच्चों को मानक अनुसार घी और दूध वितरित किया गया , तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को दूध वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि बरकत खां ने उपस्थित   लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम वासियों के हर समस्या का ध्यान रखना  हमारा कर्म ही नहीं बल्कि धर्म भी है  जिसे मैं पूरी  निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करता हूं ताकि कोई भी पात्र ग्रामसभा वासी

फार्मासिस्ट को किया जा रहा है प्रताड़ित, मारा गया छापा मिला पशुआहार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता बहराइच ) विकासखण्ड बिशेश्वरगंज अंतर्गत चल रहे सैकड़ों अवैद्य मेडिकल स्टोर व झोला छाप चिकित्सकों की भरमार है। जो दिन रात उपचार और सर्जन का कार्य करके आये दिन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर मरीजो को उनके हाल पर छोड़ देने का रवैया अख्तियार किये है । ऐसे में अकेले सिर्फ फार्मासिस्ट डॉ विकास द्विवेदी के यहाँ ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापा मारना कितनी पारदर्शिता रखता है । बताते चले कि मंगलवार अपराह्न पूरी टीम के साथ फार्मासिस्ट डॉ विकास द्विवेदी की दुकान पर छापा मारा गया जहाँ पशुआहार मिला ये वाक्या करीब हफ़्तों से चल रहा है जिसमे विपक्षियों के साथ मिलीभगत कर प्रशासन एक साजिश के तहत  विकास द्विवेदी को लगातार प्रताड़ित कर रहा है जबकि पूरे क्षेत्र में कई अवैद्य मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टर है जिनकी दुकानों पर प्रतिबंधित दवाइयां भी है उन्हें दामाद की तरह सर आँखों पर बैठाकर सारी खता माफ है, की एक मुश्त मोहर लगा दी गयी है। दर्जनों ग्रामीणों ने कहा जब एक फार्मासिस्ट को फर्जी बताकर इस तरह से परेशान किया जा रहा है तो हम लोग अपने बच्चों को बी फार्मा आदि की डिग्री के लिए न पढ़ाएं वही बिना ला

आरोग्य मेले में दी गई विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जनपद के विकासखण्ड पयागपुर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  खुटेहना  पहलवारा रामनगर खजुरी मुन्डेरवा ठकुराइन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन सभी  पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मृत्युंजय पाठक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन  संचारी रोग से बचाव कुष्ठ जागरूकता अभियान सहित पोषण परामर्श सहित अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मेले में कुल  लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाये व परामर्श प्रदान

प्रेरणा ज्ञानोत्सव व शिक्षा चौपाल के बारे में डायट प्राचार्य ने एआरपी को सिखाया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्यागपुर के प्रेक्षागृह में डायट प्राचार्य उदय राज ने एआरपी  तथा एसआरजी को मिशन प्रेरणा से सम्बंधित तथा प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के सभी पहलुओं प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, सहज पुस्तक, प्रिंटरिच मटेरियल, गणित किट, शिक्षक डायरी, समावेशी शिक्षा,के बारे में तथा  शिक्षा चौपाल कैसे लगेगी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला समन्वयक श्रवण कुमार मिश्र ने सपोर्टिव सुपरविजन की समीक्षा की , डायट मेन्टर सतीश कुमार  डॉ नन्द कुमार शुक्ल ने भी सम्बोधित किया तथा उपस्थित एआरपी  से पाठ योजना, शिक्षण योजना भी अगली बैठकमें  प्रस्तुत  करने को कहा  l एआरपी समीक्षा बैठक का संचालन  डायट प्रवक्ता आकाश दुबे ने किया l इस अवसर पर  समस्त ब्लाकों के  डायट मेन्टर , एआरपी तथा एसआरजी मौजूद रहे l

जिला स्तरीय चैम्पियन शिप विजेताओं को वितरित किये गए मेडल व सर्टिफिकेट

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज ताइक्वांडो प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में विशेश्वर गंज ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने बहराइच के इंदिरा गाँधी स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित जिला लेबल ताइक्वांडो चैंपियन शिप में अपना दम ख़म दिखा कर अपने जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसमें विशेश्वर गंज ताइक्वांडो टीम के टोटल 21 खिलाड़ी चयनित हुए थे जिनमे सभी खिलाड़ी पदक विजेता रहे जिसके उपलक्ष्य में कोच सूर्य प्रकाश पांडेय ने रविवार 14 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट वितरित किया । बताते चले कि ताइक्वांडो प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय को बेस्ट कोच अवॉर्ड से भी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मानित किया । श्री पांडेय द्वारा जिले के विभिन्न कॉलेज में ताइक्वांडो आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है । प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय का अभिभावक और समाज के लोगों से  कहना है कि ताइक्वांडो महिलाओं,ल़डकियों को जरूर सिखाये जिससे वह खुद का बचाव कर सके अभी हाल ही में श्री पांडेय के द्वारा विशेश्वरगंज के पंडित

उप केंद्र पुरैना में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, सीएससी अंतर्गत सभी पीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज वैश्विक महामारी के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं पुनः बहाल है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनपद की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को इनका आयोजन होना सुनिश्चित है । जनपद अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के सभी पीएचसी केंद्रों पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे उपकेंद्र तेंदुआ कबीर (धनुही ) में 155 मरीजो का तथा उपकेन्द्र प्रतापपुर तरहर ( गंगवल ) पर स्वास्थ्य मेले में लगभग 89 मरीजों का उपचार किया गया  जहाँ डॉ ओ पी पाठक, डॉ सुमंत, डॉ अर्चना आदि मौजूद रहे । उपकेंद्र पुरैना (लक्खरामपुर ) में लगभग 70 मरीजों का उपचार किया गया जहाँ डॉ कुणाल मिश्रा डॉ  गुंजन सारस्वत डॉ उमेश सिंह डॉ विजय पांडे फार्मासिस्ट डॉ राधेश्याम पांडे फार्मासिस्ट बिंद कुमार जायसवाल राकेश कुमार राजबहादुर सिंह मौजूद रहे । सीएचसी अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में जानकारी देते हुए रणनीति बनायी गयी । अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दि

रिंकू शर्मा के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मंगोलपुरी में एक समुदाय विशेष के द्वारा मारे गए रिंकू शर्मा के शोकाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पर गया। इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विशन कौशिक ने किया। रिंकू शर्मा की दिवंगत आत्मा को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को आश्वस्त कराया व किसी भी संभव मदद के लिए महासभा हर समय उनके साथ खड़ी है। और हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने तक हर तरह से प्रयासरत रहेगी। इस प्रतिनिधिमंडल में विशन कौशिक, पंडित हरिओम, दिल्ली इकाई के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पं गोपाल झा, पं.गरभित शर्मा व पं. आशीष शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

पुलवामा में हुए वीर सपूत जवानों को हिंदू युवा वाहिनी ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) आज "हिंदू युवा वाहिनी नंदग्राम मंडल" के सभी कार्यकर्ता ने मिलकर 2 साल पहले पुलवामा में हुए भारत माता के वीर सपूत जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्की ठाकुर राहुल वर्मा ने की हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा जी पूर्व महामंत्री संजीव वाल्मीकि विशाल त्यागी योगी सेवक हनी त्यागी योगी सेवक सुशील कुमार प्रजापति वह नंद ग्राम चौकी प्रभारी रामकुमार कुंतल योगी सेवक राहुल वर्मा वे योगी सेवक पवन भाई योगी सेवक सतेंद्र भाई वह अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी वह सभी की आंखें श्रद्धांजलि देते हुए नर्म गई हमें गर्व है ऐसे वीर जवानों पर जो हमारे देश के लिए हमारी धरती माता के लिए अपना सीना तान कर सीमा पर खड़े रहते हैं और हमारे देश की रक्षा करते हैं ऐसे वीर जवानों को हमारा कोटि-कोटि नमन है। नंद ग्राम चौकी प्रभारी रामकुमार कुंतल ने बताया कि हमारे देश के जवान हमारी वह हमारे परिवार की सीमा पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं और हमारे अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं यह बात कहते हुए राम

अर्ध दर्जन से अधिक वर्ष बीतने के बाद भी कुंभकरण की नींद से नही जगा "शिक्षा विभाग"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी पयागपुर बहराइच ) बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का क्रम मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में हुई अनियमितता के साथ-साथ सरकारी धन का गमन कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जो असंवैधानिक कार्य किया गया था। जिसमें भवन निर्माण प्रभारी पर वर्ष 2014 में जांच अधिकारी के द्वारा की गई जांच आख्या मैं अस्पष्ट कहा है भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से रू 4लाख की रिकवरी कां आदेश हुआ था लेकिन विभाग की लापरवाही की बस आज तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से उक्त धनराशि रिकवरी करने में विकलांग साबित हो रही हैं देखना यह है शिक्षा विभाग और कितने समय में रिटायर्ड अध्यापक जोकि सरकारी धन का गमन कर सरकार को छूना लग गया संबंध में पूर्ण में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब शिकायतकर्ता द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही जानी चाहि तो तहसील पयागपुर में उसका कोई साक्ष नहीं मिला और संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया आपकी शिकायती पत्र उसी समय मौके पर मौजूद संबंधित विभा

नोएडा का व्यापारी गौरव खंडेलवाल की BKC गारमेंट्स जैसी कंपनी से रहे सावधान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज संवाददाता नई दिल्ली :- अगर आपको है नोकरी की तलाश तो रहे सावधान नोकरी के नाम पर आप भी हो सकते है शोषण के शिकार। जहाँ एक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। वही दूसरी और इन दावों की पोल खोल रहा नोएडा के सेक्टर-63 E-212 स्थित व्यापारी "बी के सी" गारमेंट्स का मालिक गौरव खंडेलवाल ये व्यापारी गजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित "ऐ टी एस" ग्रीन जैसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाला एवं मंहगी गाड़ियों का शौकीन है बतादे खंडेलवाल "एक्शन ग्लोबल" दिल्ली के चावड़ी बाजार व "औरस इंडिया" नामक कंपनी भी चला रहा है। कंपनी के वर्कर्स पर मालिकाना हक जताने वाला छोटा भाई सौरव खंडेलवाल की पत्रकार से हुई बातचीत में उसने अपने आप को कंपनी का मालिक बताने से किया मना। बतादे की ये मामला एक या दो नही बल्की इन कंपनी में काम कर रहे जाने कितने कर्मचारियों का है जिन्हें इसके साले देवेंद्र द्वारा श्रमिको के काम मे कमी निकाले जाने पर किसी ना किसी बात पर बिना पैसे दिये हटा दिया जाता है। हालांकि इस मामला को लेकर श्रम विभाग अधिकारी हंस राज ने ग

एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जनहित में उठाया गया एक और कदम "समस्त चौकी इंचार्ज की बढ़ाई गई जवाबदेही"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ज़ियाबाद ) जनपद ग़ज़ियाबाद में प्रत्येक चौकी इंचार्ज को cug ( सी यू जी ) मोबाइल नंबर आवंटित किया गया। जन सुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के  प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए। इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित भी होता है तो उसका चौकी का cug( सी यू जी ) मोबाइल नंबर वही रहेगा  और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा। 24 घंटे में उपलब्ध cug( सी यू जी ) मोबाइल नंबर को आवंटित करने एवं प्रत्येक दशा में रविवार 14.2.21 तक एक्टिव करने के आदेश जारी किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त नंबरों को सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी थाना बस अड्डा आदि पर भी सार्वजनिक करने के आदेश दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थितियों में लोग सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें।

महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में युग प्रवर्तक, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का 197 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया। उल्लेखनीय हैं कि महर्षि दयान्द का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा ग्राम में हुआ था और बचपन का नाम मूलशंकर था। वैदिक विद्वान डॉ वागीश आचार्य ने कहा कि आज जातपात, प्रांतवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के बारे मे सोचने की आवश्यकता है। महर्षि दयान्द के आदर्श सार्वभौमिक है और रहेंगे, आवश्यकता उन पर चलने की है, उन्हें जीवन में आत्मसात करने की है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज को आज चिंतन करना होगा व समाज को नया राजनीति दृष्टिकोण भी देना होगा कि सही क्या और गलत क्या है।आर्य समाज की आज पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है पाखंड अंधविश्वास,भृष्टाचार बढ़ रहे है आर्य जनो को मिलकर इनका निदान करना है।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयान्द ने एक वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया और लोगो की सोचने की दिशा ही बदल डाली उन्होंने तर्क की कसौटी पर सत्य को परखा व फिर जनमानस को परोसा। उनका लिखा &qu

गजियाबाद पुलिस ने स्क्वायर वर्ल्ड पर चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की मोटरसाइकिल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहन नगर पर स्थित स्क्वायर वर्ल्ड पर चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की मोटरसाइकिल जिसका नंबर UPK 81AJ4897 है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीसीआर बुलाकर कर जेल भेजा गया वाहन चेकिंग के दौरान इस अभियुक्त को वाहन कागज चेक करने के लिए हाथ दिया यह वहां से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा तभी वहां पर मौजूद यातायात कर्मी हेड कांस्टेबल हरिओम कुमार हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार वह होमगार्ड मिश्रीलाल व कॉन्स्टेबल शिवराम मौजूद होमगार्ड मिश्रीलाल ने जब गाड़ी के कागज चेक करें चेसिस नंबर डालने पर किसी और वाहन का नंबर पाया होमगार्ड मिश्रीलाल को इस वाहन पर शक हुआ और वह तुरंत तत्परता दिखाते हुए अपने हेडकॉन्स्टेबल  हरिओम कुमार के पास  कागजात लेकर गए उनको अच्छी तरह से जांचने पर पता चला कि यह वाहन चोरी का है पूछताछ करने पर उस लड़के से वाहन के बारे में कोई जवाब नहीं मिला इस पर हेड कॉन्स्टेबल हरिओम कुमार ने तुरंत साइबर थाने को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदू युवा वाहिनी ने आयोजित किया सहभोज

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नवनीत पाठक गोंडा ) जनपद गोंडा के विकासखंड रुपईडीहा में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा स्मृत सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी गोंडा जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों में कंबल वितरण करना तथा सह भोज कर जात पात एवं भेदभाव की भावना को समाप्त करना था।  इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष देव नारायण तिवारी ब्लॉक प्रभारी राजेश दुबे अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा अंकित तिवारी सुधीर मिश्रा अरुण कुमार शुक्ला दीपक पांडे वीरेंद्र कुमार पांडे सोनू दुबे अनुराग तिवारी प्यारे लाल पासवान, गौतम गया प्रसाद मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग तथा ब्लाक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुई क्विज प्रतियोगिता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ) भदोही के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आज मध्य एवं आधुनिक इतिहास विभाग में परिषदीय कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थान पर समूह एफ के विशाल तिवारी और अभिषेक यादव रहे।दूसरे स्थान पर समूह ए की निशा यादव और मुहम्मद अकसाम रहे। तृतीय स्थान पर समूह के अनुपम पांडेय और जगदीश यादव रहे। प्रतियोगिता का निर्णय प्राचीन इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ  अंजना एवं समाजशास्त्र के डॉ सूर्यनाथ खरवार ने किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ बालकेश्वर ने किया। विभाग प्रभारी डॉ कामिनी वर्मा ने छात्र छात्राओं  का उत्साहवर्धन किया।

प्रदूषण व तनाव युक्त जीवन में योग ही है सहारा :- एस डी त्यागी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "योग द्वारा रोग उपचार" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर  किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष हिन्द मजदूर सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एस डी त्यागी ने कहा कि आज की प्रदूषण युक्त व तनाव पूर्ण जीवन शैली में योग ही एक सहारा है।योग से सुगम व स्वस्थ जीवन जीने में सहायता मिलती है। योग प्रत्येक आयु वर्ग के लिए लाभदायक है।हमें योग को अपनाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु मनोज कुमार ने कहा की योग जीवन का आधार है,आज इस संकट भरे समय में सभी को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए।योगाचार्य ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा युवाओं को "योग" को अपने जीवन का अंग बना लेना आज के समय की मांग है"।उन्होंने वेबिनार के माध्यम से अनेकों रोगों के उपचार भी बताए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग भारतीय कला का एक रूप है,जो मात्र एक कला से कहीं ज्यादा महत्व रखती है।योग हमारी जिंदगी में कई मायनों में अपना एक अलग ही स्थान रखते हैं,चाहे फिर वो रोगों से मुक्त होने के लिए हो

शकरपुर के एच ब्लॉक में लगी भीषण आग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली स्थित शकरपुर के एच ब्लॉक में लगी भीषण आग। आज सुबह लगभग 8:50 पर शकरपुर एच ब्लॉक में बिजली मीटर के तारो से लगी शाट शर्किट के कारन एच 88 के 1 फ्लोर पर लगी भीषण आग फिलहाल मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड के आने से पहले आग को बुझा दिया मौके पर मौजूद मधुसूदन पाण्डे ने बताया अचानक आग लगने के कारन मैने व हमारे साथियों ने तुरंत नजदीक में मौजूद सीमेंट की मट्टी उठकर हमने आग में डालकर आग को बुझा दिया जल्दबाजी में उठाई गई मट्टी हमारे मुँह,आँख व नाक में जाने के कारन हमे भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा फिलहाल जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है।

काशी नरेश महाविद्यालय में मनाया गया चौरी चौरा शताब्दी समारोह

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ज्ञानपुर भदोही ) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आज चौरी चौरा शताब्दी समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय से प्रभात फेरी निकालकर स्वाधीनता आंदोलन के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएं तथा उनके प्रभारी डॉ कामिनी वर्मा ,डॉक्टर रिचा यादव, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ मनोज अवस्थी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आनंद सिंह डॉक्टर महेंद्र यादव  डॉ रमेश चंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगोष्ठी में निशांत पांडे, निशा यादव, योगेश तिवारी, अंजली दुबे, रोजी बानो उपासना जायसवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में अंजली दुबे प्रथम, रोजी बानो द्वितीय तथा उपासना जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ कामिनी वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए चौरी चौरा घटना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य ने क

अमित लिए इतिहास खड़ा...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- अमित लिए इतिहास खड़ा... प्रतिभावानों की प्रतिभा को राजनीति ने तौल दिया, लेप लगा के सारी क्षमता कूटिनीति में घोल दिया, शेर -ए नजफ़ को याद करो जो छीन विश्वकप लाया था राजनीति की भेंट चढ़ा मुल्तान इसी नें हिलाया था क्रिकेट के सुल्तान को अर्श से फर्श पे किसने पहुँचाया विंदु नहीं सहवाग अकेला भ्रस्ट तंत्र की ये माया, याद करो उस विद्यालय को रामनाम की छाप लिए, मेधावी बच्चों की गरिमा को सिक्कों  में छाप लिए अट्ठारह को लिखे इक्यासी धन कुबेर वो टॉप किये, पढ़कर चश्मा चढ़ा हो जिसपर उसपर कितना पाप किये, याद करो उन परधानों को जिनकी जनता होती है, पैर पकड़कर राजनीति की, और बताते चुनौती है, योजनाओं के कागज को सबसे पहले हथियाते है, काट छाँट धन बाँट बाँट घर के चक्कर लगवाते है, स्वामी जी के आदर्शों का अमित लिए इतिहास खड़ा, जागो उठो लक्ष्य को देखो प्रश्न लिए इतिहास खड़ा, बीच लक्ष्य के खड़े भेदिये अमित लिए इतिहास खड़ा, राजनीति के चौराहे पर भ्रमित लिए इतिहास खड़ा, रचना :- अमित पाठक बहराइच-

अर्ध दर्जन से अधिक वर्ष बीतने के बाद भी कुंभकरण की नींद से नही जगा "शिक्षा विभाग"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी तहसील रिपोर्टर पयागपुर बहराइच) बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का क्रम मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में हुई अनियमितता के साथ-साथ सरकारी धन का गमन कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जो असंवैधानिक कार्य किया गया था जिसमें भवन निर्माण प्रभारी पर वर्ष 2014 में जांच अधिकारी के द्वारा की गई जांच आख्या मैं अस्पष्ट कहा है भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से रू 4 लाख की रिकवरी कां आदेश हुआ था लेकिन विभाग की लापरवाही की बस आज तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से उक्त धनराशि रिकवरी करने में विकलांग साबित हो रही हैं देखना यह है शिक्षा विभाग और कितने समय में रिटायर्ड अध्यापक जोकि सरकारी धन का गमन कर सरकार को छूना लग गया संबंध में पूर्ण में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब शिकायतकर्ता द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही जानी चाहि तो तहसील पयागपुर में उसका कोई साक्ष नहीं मिला और संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया आपकी शिकायती पत्र उसी समय मौके पर मौजू

"हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड" द्वारा की गई बैठक सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) गोण्डा के जानकी नगर में "हिन्दू प्र ला बोर्ड" की बैठक का आयोजन किया गया।  ओम केश मिश्रा ( जिला अध्यक्ष ) की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा बैठक का संचालन सुमित कुमार ( जिला महा मंत्री ) की मौजूदगी में हुई हिन्दू प्र. ला. बोर्ड का यही उद्देश्य है कि सनातन धर्म को साथ में रख कर चले। बैठक में कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें स्वराज सिंह (चंदेल)को संगठन मंत्री तथा शुभम कुमार उप महामंत्री और उद्देश कुमार पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सह मंत्री सुभम ठाकुर और सानिध्य सिंह को कोषा अध्यक्ष बनाया गया बैठक में उपस्थित सुमित श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र, ऋषि केश मिश्रा व विकास तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।